उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
लखनऊ:---शिक्षकों के तबादले की अंतिम तारीख बढ़ी,अब यूपी के शिक्षक 20 अप्रैल तक कर सकेंगे तबादले के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब शिक्षक 20 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 11 अप्रैल थी।
शिक्षकों को अपनी हार्डकॉपी संबंधित बीएसए कार्यालय में 21 अप्रैल तक जमा करनी होगी। जिन शिक्षकों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है, वे अपनी आपत्तियां 15 अप्रैल तक बीएसए कार्यालय में जमा कर सकते हैं। सभी आपत्तियों का निस्तारण 17 अप्रैल तक कर दिया जाएगा।
शिक्षकों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है यह घोषणा।