उत्तर प्रदेश जनपद बलि
इनपुट: हिमांशु शेखर
दोकटी बलिया:---थाना दोकटी जनपद बलिया पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय के आदेशानुसार पंजीकृत कुल 64 आबकारी अभियोगो में बरामदशुदा शराब अंग्रेजी व देशी कुल मिलाकर 4830.89 ली0 ( देशी शराब-1235 ली0 व अंग्रेजी शराब – 3595.89 ली0) अवैध शराब का विनष्टीकरण कराया गया।
उल्लेखनीय है कि काफी समय से थानों में अवैध शराब जमा है जिसके निस्तारण हेतु विशेष पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के अनुपालन में जनपद में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मादक पदार्थ के अधिग्रहण, भण्डारण, निस्तारण/विनष्टीकरण तथा न्यायिक पर्यवेक्षण हेतु निर्गत निर्देशों के अनुक्रम में जनपद में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर* के निकट पर्यवेक्षण में थाना दोकटी पुलिस द्वारा गठित टीम के साथ अवैध शराब का विनष्टीकरण कराया गया ।
इसी क्रम में जनपद से थाना दोकटी पर अवैध शराब के संबंधित 64 पंजीकृत अभियोगों से संबंधित माल के निस्तारण हेतु मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया महोदय के आदेश पर गठित कमेटी द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनःप्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही में दिनांक 13.04.2025 को थाना दोकटी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत कुल 64 अभियोगों से सम्बंधित कुल 4830.89 लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण कराया गया। विनष्टीकरण की प्रक्रिया गठित कमेटी 1. श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय बैरिया श्री मो0 फहीम कुरैशी सर्किल बैरिया,बलिया, 2. श्री राघवेन्द्र कुमार, एपीओ बलिया, जनपद बलिया 3. श्री हरिशंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना दोकटी जनपद बलिया व सभ्रान्त व्यक्ति क्रमशः-रवि कुमार सिंह पुत्र जयराम सिंह निवासी दलकी नं0 01 थाना दोकटी जनपद बलिया, राज सिंह पुत्र बसन्त सिंह निवासी मुरली छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया, की उपस्थिति में कराया गया । उक्त समस्त प्रक्रिया की फोटोग्राफी व विडियो ग्राफी भी करायी गयी ।
अबैध शऱाब से सम्बन्धित कुल अभियोगो की संख्या – 64
विनष्ट कराये गये अबैध शराब की मात्रा- लगभग 4830.89 लीटर, ( देशी शराब-1235 ली0 व अंग्रेजी शराब – 3595.89 ली0)
शराब विनष्टीकरण हेतु गठित टीम का विवरण -
1. श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 फहीम कुरैशी सर्किल बैरिया, बलिया ।
2. श्री राघवेन्द्र कुमार, एपीओ बलिया जनपद बलिया ।
3. श्री हरिशंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना दोकटी जनपद बलिया ।