Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:बुजुर्गों को 10 लाख का फ्री इलाज,आयुष्मान भारत वय वंदना योजना शुभारंभ,राम सिंह नेगी बने दिल्ली के पहले लाभार्थी

     


    नई दिल्ली 
    इनपुट:सोशल मीडिया 


    नई दिल्ली :---राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विकासपुरी के मोहन गार्डन के रहने वाले राम सिंह नेगी दिल्ली में आयुष्मान वय वंदना कार्ड के पहले लाभार्थी बने।त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित अन्य मंत्री ने कार्ड देकर सम्मानित किया।इस दौरान उन्होंने कई अन्य बुजुर्गों को भी कार्ड वितरित किया। 

    बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान वय वंदना कार्ड की मदद से 70 साल या इसे अधिक उम्र के बुजुर्गों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इन बुजुर्ग नागरिकों को एबी पीएमजेएवाई पैनल वाले अस्पतालों में इलाज के लिए प्रति वर्ष 10 रूपए लाख तक का स्वास्थ्य कवर मिलेगा,इसका लाभ दिल्ली का कोई नागरिक ले सकता है, लेकिन उसके पास कोई दूसरी योजना न हो। दिल्ली में इनकी संख्या 6 लाख से अधिक मानी जा रही है।

    दिल्ली में बहाना नहीं चलेगा: सीएम रेखा

    दिल्ली में आयुष्मान भारत वय वंदना योजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में पहली बार ट्रिपल इंजन की सरकार का कार्यक्रम है,अब दिल्ली में किसी का अधिकार मारा नहीं जाएगा,दिल्ली में बहाना नहीं चलेगा, दिल्ली में हर काम पूरा होगा,बच्चों का ज्ञान नहीं अब कार्ड है, 10 लाख तक का इलाज मिलेगा। 

    आप भ्रष्टाचार में फंस गई: हरदीप सिंह पुरी

    केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर बनाया,उस समय वान की मून आए थे,उन्हें मोहल्ला क्लीनिक दिखाने ले गए,इस मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी जांच हुई,दवाइयां एक्सपायर वाली दे रहे थे। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आप भ्रष्टाचार को खत्म करने का नाम लेकर आए थे,लेकिन अब ये ही भ्रष्टाचार में फंस गए हैं। इन्होंने फेस 3 और फेस 4 मेट्रो का काम रोक दिया था।

    ऐसे कर सकते हैं कार्ड हासिल आयुष्मान एप

    Google Play Store से एप डाउनलोड करें, लाभार्थी के रूप में लॉग इन करें और पंजीकरण प्रक्रिया का पालन करें।  ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी करें और फॉर्म जमा करें। स्वीकृति के बाद कार्ड को एप्लीकेशन से डाउनलोड किया जा सकता है।

    एबी पीएम-जेएवाई पोर्टल

    आधिकारिक एबी पीएम-जेएवाई वेबसाइट या आयुष्मान वय वंदना पोर्टल पर जाएं, लॉग इन करें या रजिस्टर करें, ई केवाईसी पूरा करें और फॉर्म जमा करें। स्वीकृति के बाद आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

    5 अप्रैल को हुआ था समझौता

    दिल्ली ने आधिकारिक तौर पर 5 अप्रैल को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) को लागू किया। इस दिन एनएच के साथ एबी पीएम जेएवाई के लिए समझौता किया गया। 10 अप्रैल 2025 को एबी पीएम जेएवाई कार्ड वितरण शुरू हुआ और 28 अप्रैल से बुजुर्ग के लिए पीएम वीवीवाई कार्ड का वितरण शुरू किया गया।

    इन 47 निजी अस्पतालों में मिलेगी सुविधा

    1. आस्था अस्पताल
    2. आयुष्मान अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाएँ
    3. भगवती अस्पताल
    4. भारती नेत्र अस्पताल
    5. कैंसल कैंसर
    6. सीएनसी नर्सिंग होम
    7. डीसीडीसी स्वास्थ्य सेवाएँ प्राइवेट लिमिटेड
    8. धर्मशिला नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल
    9. डॉ. श्रॉफ्स चैरिटी आई अस्पताल
    10. डॉ. कपूर्स द हीलिंग टच आई एंड मैटरनिटी सेंटर
    11. एपिटोम किडनी यूरोलॉजी इंस्टीट्यूट एंड लायन हॉस्पिटल
    12. आई मंत्रा हॉस्पिटल
    13. आई साइंसेज
    14. आई4यू
    15. गांधी अस्पताल
    16. हकीम अब्दुल हमीद सेंटेनरी अस्पताल
    17. आईपीएससी पेन एंड स्पाइन अस्पताल
    18. कालरा अस्पताल एसआरएनसी प्राइवेट लिमिटेड
    19. करुणा सिंधु चैरिटेबल अस्पताल
    20. खन्ना मेडिकल सेंटर
    21. खंडेलवाल अस्पताल एवं यूरोलॉजी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड
    22. कुकरेजा अस्पताल एवं हार्ट सेंटर प्राइवेट लिमिटेड
    23. महाराजा अग्रसेन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
    24. मंगलम मेडिकल एवं सर्जिकल सेंटर
    25. मेपल केयर अस्पताल
    26. मेट्रो अस्पताल एवं कैंसर संस्थान
    27. नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट
    28. नेफ्राइन यूनिट डीसीडीसी हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
    29. निर्मल अस्पताल
    30. एनकेएस अस्पताल ब्रैम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की एक इकाई
    31. पार्क अस्पताल पार्क मेडी वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड की एक इकाई
    32. राठी अस्पताल
    33. सलोकया हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड
    34. संजीवन मेडिकल रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड
    35. सहगल नर्सिंग होम
    36. एसजीएस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
    37. श्री हॉस्पिटल
    38. श्री राम हॉस्पिटल
    39. सिंघल हॉस्पिटल
    40. सोनिया हॉस्पिटल
    41. सुशीला हॉस्पिटल
    42. तोमर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
    43. यूनिवर्सल सेंटर ऑफ हेल्थ साइंसेज
    44. विवा विजन
    45. विजिटेक आई सेंटर
    46. माता रूप रानी मग्गो और महेंद्रू अस्पताल
    47. शार्प साइट सेंटर

    सरकारी अस्पताल में मिलेगी सुविधा

    इस योजना के तहत दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के सभी अस्पताल में सुविधा मिलेगी। लाभार्थी 27 विशेषज्ञताओं और 1961 प्रक्रियाओं में योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। एबी पीएम-जेएवाई पोर्टेबिलिटी योजना के तहत, दिल्ली के लाभार्थी देश भर में सभी एबी पीएम जेएवाई सूचीबद्ध अस्पतालों के व्यापक नेटवर्क पर सेवाए प्राप्त कर सकते हैं।

    लाभार्थी कार्ड

    आज तक 169650 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पंजीकरण भी शुरू हो गया है। बीआईएस ऑपरेटरों ने 90 पीएमडब्ल्यूवाई कार्ड बनाए गए हैं।



    योजना के बारे में इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

    011-22307145
    011-22300012
    011-22300036

    Bottom Post Ad

    Trending News