उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट: हिमांशु शेखर
वाराणसी :---जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने एडीएम प्रोटोकाल प्रकाश चंद के सभी अधिकार को सीज कर दियों है। इसके साथ ही नगर मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह को प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल नामित किया गया है। रविशंकर सिंह प्रोटोकाल कार्यालय से संबंधित वीआइपी, होटल, गेस्ट हाउस, सरोय एक्ट आदि सभी कार्य देखेंगे। एडीएम प्रोटोकाल रहे प्रकाश चंद केवल प्रोटोकाल न्यायालय से संबंधित वाद ही देखेंगे। होटल, गेस्ट हाउस, वीआइपी समेत अन्य कार्य देखेंगे सिटी मजिस्ट्रेट, कई शिकायतों के बाद डीएम ने जारी किया आदेश श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, मां गंगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्राथमिकता वाला जनपद होने के नाते काशी का विशेष महत्व है। इन्हीं कारणों से बड़ी संख्या में वीवीआइपी यहां आते हैं। ऐसे में एडीएम प्रोटोकाल का पद भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसी पद की जिम्मेदारी प्रकाश चंद को थी। कलेक्ट्रेट व राजस्व कर्मचारियों में चर्चा है कि वह पद की जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन नहीं कर पा रहे थे। साथ ही उन पर होटलों की जांच में अनियमितता की शिकायत थी। कुछ होटलों में देर रात चेकिंग करने का भी आरोप था। यह भी कहा जा रहा है कि शहर भर में होटल और गेस्ट हाउस बिना मानकों को पूरा किए ही कुकुरमुत्ते की तरह खुल रहे थे। इससे सुरक्षा आदि की समस्या आने का डर था। इसे गंभीरता से लेते हुए नवागत जिलाधिकारी ने अपने काशी आगमन के पहले सप्ताह में ही यह बड़ी कार्रवाई की है। इससे अधिकारियों से लेकर राजस्व कर्मचारियों में खलबली मची है।