Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    बिना पानी के कई हफ्तों तक बहुत आसानी से सर्वाइव (जीवित) कर लेते हैं: SKGUPTA

    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता 



    बलिया उत्तरप्रदेश:---अगर आप अक्सर काम के सिलसिले में कई हफ्तों तक घर से बाहर रहते हैं और ऐसे में आपके पौधे बिना पानी के सूख जाते हैं तो ये कुछ ऐसे पौधे हैं जो बिना पानी के कई हफ्तों तक बहुत आसानी से सर्वाइव (जीवित) कर लेते हैं। 


     1=इसे "मदर इन लॉ टंग" और "संसेविया" के नाम से भी जाना जाता हैं। यह प्लांट बिना पानी के कई हफ्तों तक बहुत आसानी से सर्वाइव कर लेता हैं। यह प्लांट रात में ऑक्सीजन छोड़ता हैं और हवा को शुद्ध करता हैं।

    2. अडेनियम (Adenium):- इसे रेगिस्तानी गुलाब (Desert rose) भी कहते हैं, इसे अच्छी जल निकासी वाली रेतीली मिट्टी में लगाये जिसमें पर्याप्त पोषक तत्व मौजूद हो। इस प्लांट को बहुत कम पानी की जरूरत होती हैं। 

    3. रबर प्लांट (Rubber Plant):- यह प्लांट हवा में मौजूद हानिकारक गैसों को सोख लेता हैं और बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ता हैं। इस प्लांट को तेज धूप से बचाकर रखें और इसमें बहुत कम पानी डालें।

    4. पोनीटेल (Ponytail):- यह पौधा देखने में किसी पेड़ के आकार का नजर आता हैं, इसकी पत्तियाँ बालों की तरह लगती हैं, जिस कारण इसे "पोनीटेल पाम" कहा जाता हैं। यह पौधा अपने तने में पानी स्टोर कर लेता हैं, जिस वजह से इसे लंबे समय तक पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती हैं।

    5. एलोवेरा (Aloe vera):- यह एक औषधीय गुणों वाला पौधा हैं, इसे बहुत कम पानी की आवश्यकता होती हैं और कम देखभाल के कारण यह पौधा घर में बहुत आसानी से लगा सकते हैं। 

    6. अगेव (Agave):- यह शुष्क वातावरण में लगाए जाने वाला पौधा हैं, इसे बहुत कम पानी की जरूरत होती हैं। इसके जड़ों के पास से छोटे-छोटे पौधे निकलते हैं, जिन्हे निकालकर बहुत सारे पौधे तैयार कर सकते हैं।

    7. सागो पाॅम (Sago Palm):- यह बेहद कम देखभाल वाला पौधा हैं। इस प्लांट को ऐसे जगह पर लगाए जहां इसे कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप मिल सके। इस प्लांट में पानी तभी डालें जब इसकी मिट्टी पूरी तरह सूखी दिखाई दें।

    8. जेड प्लांट (Jade Plant):- इसे ‘मनी ट्री’ भी कहा जाता हैं, यह एक बहुत ही लोकप्रिय सर्कुलेंट प्लांट हैं। यह बिना पानी के कई दिनों तक बहुत अच्छे से सर्वाइव कर लेता हैं। जेड प्लांट को कटिंग से बहुत ही आसानी से ग्रो कर सकते हैं।

    9. कैलांचो (Kalanchoe):- कैलांचो खासतौर पर अपने रंग-बिरंगे फूलों के लिए प्रसिद्ध हैं। इसे सूरज की हल्की रोशनी और कम पानी की आवश्यकता होती हैं।

    Bottom Post Ad

    Trending News