उत्तर जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
रेवती बलिया:--नीलामी ! नीलामी ! नीलामी ! थाना रेवती में वाहनों की होगी नीलामी ।
27 अप्रैल को थाना रेवती में होगी नीलामी ।
दो पहिया / चार पहिया वाहनों की होगी निलामी ।
सभी स्वेच्छा से नीलामी में करें प्रतिभाग ।
आप सभी को सूचित किया जाता है कि पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत थाना रेवती जनपद बलिया में विगत वर्षों से लावारिश हालत में थाने पर दाखिल दो पहिया / चार पहिया वाहनों की नीलामी हेतु नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय से आदेश प्राप्त किया जा चुका है । मा0 न्यायालय द्वारा थाना स्थानीय पर लावारिश हालत में दाखिल कुल 26 दो पहिया व 01 चार पहिया वाहनों की नीलामी हेतु दिनांक 27.04.2025 की तिथि नियत की गयी है । दिनांक 27.04.2025 को थाना रेवती जनपद बलिया में सभी अधिकारीगण की उपस्थिति में नीलामी की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी । आप सभी स्वेच्छा से उक्त नीलामी में प्रतिभाग कर सकते हैं । बलिया पुलिस द्वारा आप सभी से आग्रह किया जाता है कि उक्त नीलामी के संबंध में सोशल मीडिया के साथ ही जुड़े हुए वाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से शेयर करते हुए अन्य सभी लोगो को भी अवगत कराएं जिससे उक्त नीलामी में अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग कर सकें ।