हरियाणा भिवानी
इनपुट:सोशल मीडिया
हरियाणा भिवानी :---हरियाणा के भिवानी में एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है, जो रिश्तों के धोखे और सोशल मीडिया की दीवानगी की खौफनाक मिसाल बन गया है। पुलिस ने 19 दिन की जांच के बाद एक महिला और उसके प्रेमी — जो पेशे से यूट्यूबर है — को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में सामने आया कि महिला को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील बनाने का ऐसा जुनून था कि उसने अपने ही पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। महिला ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि अवैध संबंधों में पति के ‘बाधा’ बनने पर उसने चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को दिनोद रोड स्थित एक गंदे नाले में फेंक दिया गया। पुलिस को जब लापता पति की जानकारी मिली, तो शक की सुई सीधा पत्नी और उसके सोशल मीडिया प्रेमी पर जाकर रुकी। टेक्नोलॉजी और सतर्क जांच के दम पर आखिरकार हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली गई।
वर्तमान में महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि यूट्यूबर प्रेमी पुलिस रिमांड पर है और उससे गहराई से पूछताछ जारी है।