Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    पेड़ों की चोरी की शिकायत मे फ़र्जी रिपोर्ट लगाकर फंस गए वनाधिकारी,मिली भगत के लग रहे आरोप



    SDM ने शुरू की जांच, गिर सकती है जिम्मेदारों पर गाज


    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:संतोष मिश्रा
    अयोध्या :---मामला जनपद के बीकापुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ ब्लॉक परिसर मे लगे दशकों पुराने बेशकीमती पेड़ों को लकड़कट्ट माफिया ने काटकर JCB लगाकर पार कर दिया मामले मे शिकायतकर्ता प्रदीप पाण्डेय व विनय प्रताप सिंह एडवोकेट ने हमारे व्युरो को बताया कि उन्होंने पेड़ो के गायब होने की शिकायत IGRS माध्यम से वन विभाग को की और मामले मे मांग की यदि पेड़ों को किसी अधिकारी के आदेश पर नीलाम किया गया हो तो शिकायतकर्ताओं को मामले से अवगत कराये लेकिन वनाधिकारी ने मामले मे फ़र्जी रिपोर्ट लगाकर मामले को निस्तारित कर दिया कि उक्त स्थल पर कोई पेड़ नही काटे गए हैं जबकि स्थल पर काटे गए पेड़ों की जड़े स्पष्ट देखी जा सकती हैं मामले मे वन विभाग की कार्य शैली संदिग्ध प्रतीत होने लगी है ऐसा माना जा रहा कि वन विभाग के लोगो के संरक्षण मे ही अवैध कटान और सरकारी पेड़ों की चोरी की जा रही है, वर्षों पुराने को काटे जाने से पर्यावरण और प्रकृति की भी अपूर्णीय क्षति हो रही है सरकार ने विकास और आधुनिक सड़को के विकास मे लाखों पेड़ों का बलिदान ले लिया है लेकिन अब वह संरक्षित वृक्षों को को भी सुरक्षा नही दे पा रही है मामले मे वन विभाग की कलई पूरी तरह खुल गई है कि कैसे रक्षक ही चोरों से मिलीभगत कर बैठे हैं

    Bottom Post Ad

    Trending News