उत्तराखंड हरिद्वार
इनपुट:सोशल मीडिया
उत्तराखंड हरिद्वार :---वीडियो उत्तराखंड के उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट का बताया जा रहा है। जहाँ रील्स बनवा रही 35 वर्ष की विशेषता गंगा के तेज़ बहाव मे बह गई। वीडियो की बैकग्राउंड मे बेटी मम्मी मम्मी पुकारती हुई सुनी जा रही है।
एसडीआरएफ व क्यूआरटी ने नदी व जोशियाड़ा बैराज की झील में बोट उतार कर सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवती का पता नहीं चल पाया। महिला ने अपनी बेटी के पास मोबाइल देकर वीडियो बनाने को कहा था। बच्ची वीडियो बना ही रही थी कि इतनी देर में हादसा हो गया। अपनी आंखों के सामने मां को बहता देख बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी।
#viralvideo