Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    आगरा जामा मस्जिद में मांंस फेंकने वाले का कबूलनामा; पिता-भाई को फंसाने के लिए यह सब किया


    उत्तर प्रदेश आगरा 
    इनपुट:सोशल मीडिया 


    आगरा:--- जामा मस्जिद में सूअर का सिर बैग में रखकर फेंकने वाले आरोपी नजरुद्दीन को पुलिस ने पांच घंटे बाद ही शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में आरोपी नजरुद्दीन ने बताया कि उसके पिता और भाइयों ने मकान में हिस्सा नहीं दिया, इसलिए इन्हें फंसाना चाहता था. इसलिए उसने बैग में सूअर के सिर के साथ पिता का पैन कार्ड भी छोड़कर आया था.
    वहीं, मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि आरोपी गुमराह कर रहा है. पुलिस को सच उजागर करना चाहिए. उसने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. इसके लिए जुमे का दिन चुना था. वहीं, मंटोला थाना में जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद हंगामा करने वालों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया है.
    बता दें कि जामा मस्जिद में शुक्रवार सुबह फजर की नमाज के लिए आए लोगों ने हौज के बास बैग में जानवर का कटा सिर देखा था. जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने वहां से बैग हटवाया. इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसमें बैग रखकर जाते एक युवक को देखा गया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर महज पांच घंटे में आरोपी नजरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.
    इसके बाद जुमा की नमाज हुई और मस्जिद में नमाजियों ने हंगामा किया. जबकि, जामा मस्जिद कमेटी और पुलिस ने लोगों को अवगत करा दिया था कि आरोपी नजरुद्दीन को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बाद भी कुछ लोग नहीं माने और हंगामा किया. पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी थी. इससे हालात काबू में आए।

    Bottom Post Ad

    Trending News