Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    राणा सांगा विवाद; रामजीलाल सुमन के खिलाफ करणी सेना और क्षत्रिय संगठनों ने किया प्रदर्शन का ऐलान, कई नेता हाउस अरेस्ट



    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट: रमाशंकर गुप्ता 


    लखनऊ/अमेठी :--- राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के विरोध में आज करणी सेना ने यूपी में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. इसे लेकर लखनऊ समेत सूबे के कई जिलों में पुलिस अलर्ट है. हजरतगंज में क्षत्रिय महासभा की ओर से भी सपा के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया गया है. इसे लेकर हजरतगंज चौराहे को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. भारी संख्या में यहां फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं कई नेताओं को हाउस अरेस्ट भी किया गया है.
    सूबे के कई जिलों में करणी सेना समेत क्षत्रिय संगठनों के विभिन्न नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है. लखनऊ में पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री शिवेंद्र विक्रम शाही को उनके घर में ही हाउस अरेस्ट कर लिया है. वहीं करणी सेना ने विभिन्न जिलों में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को रोके जाने का आरोप लगाया है. आगरा में रामजीलाल सुमन के आवास पर भी प्रदर्शन की घोषणा की गई है.

    अमेठी में सपा विधायक बोले- सांसद को पार्टी से बाहर करें : सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से अमेठी के गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह भी खफा हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. रामजीलाल सुमन को तत्काल माफी मांगनी चाहिए.
    शनिवार को सपा विधायक ने कहा कि राणा सांगा भारत की आत्मा हैं. अखिलेश यादव को इन्हें पार्टी से बाहर कर देना चाहिए. वहीं सपा विधायक ने इस बार हनुमान जयंती को भी खास अंदाज में मनाया. उन्होंने सुबह 8 बजे सोशल मीडिया के जरिए हनुमान चालीसा का लाइव पाठ किया. इसमें देश-विदेश के करीब 10 करोड़ लोग जुड़े. विधायक ने कहा कि सनातन की एकता और शक्ति का अहसास पूरी दुनिया को कराने के लिए यह कार्यक्रम किया गया.
    अब पढ़िए रामजीलाल सुमन बयान : सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था कि बाबर को इब्राहीम लोधी को हराने के लिए राणा सांगा लेकर आए थे. मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. बाबर की आलोचना करते हैं लेकिन राणा सांगा की नहीं. आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी.
    सीएम योगी बोले- राणा सांगा की यशगाथा इतिहास का स्वर्णिम अध्याय : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर परम प्रतापी राणा सांगा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपने संदेश में राणा सांगा के शौर्य, राष्ट्रभक्ति और धर्मरक्षा के लिए उनके समर्पण को स्मरण किया. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि 'धर्मरक्षा हेतु समर्पित रहे परम प्रतापी राणा सांगा जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन. राष्ट्रभक्ति और त्याग की प्रतीक उनकी यशगाथा इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है. उनका शौर्य युगों-युगों तक भारतभूमि को स्वाभिमान से सिंचित करता रहेगा'.
    स्वामी प्रसाद मौर्य बोले-CM के इशारे पर रामजीलाल सुमन के आवास पर हुआ हमला : राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को इटावा में भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. योगी सरकार में सूबे में सरकारी नौकरियां खत्म हो गईं हैं. शिक्षकों के अभाव मे 21 हजार प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिए गए. महंगाई चरम पर है. पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए गए.
    स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि गरीबी का आलम ये है कि 140 करोड़ भारतीयों में 80 करोड़ लोग 5-10 किलो अनाज पर जी रहे हैं. मुख्यमंत्री के इशारे पर रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला हुआ. रामजीलाल सुमन दलित हैं, इसलिए हमला हुआ. ब्राह्मण या ठाकुर होते तो क्या ये हमला होता. करणी सेना का कोई भी व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ।

    Bottom Post Ad

    Trending News