रोहतास बिहार
इनपुट:सोशल मीडिया
रोहतास:--- बिहार के रोहतास में हत्या लूट दुष्कर्म जैसे गम्भीर वारदात के मामले थम नहीं रहे हैं. इसी कड़ी में जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अवैध संबंध का विरोध करने पर वैवाहिक रिश्ते को तार-तार करते हुए एक पति ने अपने ही पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर पहले तो घायल कर दिया. इसके बाद जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने गला दबाकर जान ले ली और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया.
पति ने गर्भवती पत्नी को मार डाला: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में एक पति ने धारदार हथियार से हमला कर अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया.
दोनों ने 2017 में की थी लव मैरिज: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जाता है कि महिला ने वर्ष 2017 में प्रेम विवाह किया था. दोनों पति-पत्नी का मायका व ससुराल एक ही मोहल्ले में था.।बताया जाता है लव मैरिज करने के बावजूद दोनों में विवाद रहता था.
अवैध संबंध का विरोध करना पड़ा महंगा: बताया जाता है कि पत्नी को पता चला कि उसके पति का किसी अन्य युवती के साथ भी अनैतिक संबंध है, जिसका वह विरोध कर रही थी. आरोप है कि इसके लिए ही पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. मृतक महिला के चाचा का कहना है कि इसका पति ही हत्यारा है.पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया है.
आरोपी पति फरार: इधर पूरे मामले पर दिनारा थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी घर छोड़ कर फ़रार हैं. मामले में आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"लड़की के पिता नहीं है. 2017 में दोनों ने लव मैरिज किया था, इस कारण ही सदमे से पिता की मौत हो गई थी. लड़की पर बहुत अत्याचार कर रहा था. बहुत सी महिलाओं से उसके पति का संबंध था. बाद में पत्नी की हत्या कर दी गई."- मृतक के चाचा
"मृतका के गले पर निशान मिले हैं. परिजनों के लिखित शिकायत पर कांड दर्ज कर लिया गया है. मृतका के चाचा ने दहेज को लेकर हत्या की शिकायत दर्ज कराई है. 8 नामजद लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर छापेमारी की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा."- विनय कुमार, थानाध्यक्ष दिनारा।