Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    हिंदू युवक और मुस्लिम युवती के साथ मारपीट करने वाले ठेकेदारों को पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ


    उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर 
    इनपुट:सोशल मीडिया 
    मुज़फ्फरनगर:--- थाना खालापार क्षेत्र की दर्जी वाली गली में शर्मनाक वारदात सामने आई है। मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों ने एक मुस्लिम युवती और हिंदू युवक के साथ सरेआम मारपीट की और उन्हें दुकान में घसीट कर जबरदस्ती बुर्का हटवाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, 

    जानकारी के अनुसार, युवक उत्कर्ष फाइनेंस बैंक में किस्त इकट्ठा करने की ड्यूटी करता है। मुस्लिम युवती की मां भी उसी बैंक में कार्यरत हैं और उन्होंने ही अपनी बेटी को युवक सचिन के साथ किस्त लेने भेजा था। लौटते समय दर्जनों मुस्लिम युवकों ने दोनों को सड़क से खींचकर एक दुकान में ले जाकर मारपीट की। आरोपियों ने युवती का बुर्का जबरन हटाया और इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
    पीड़ित युवक और युवती की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब तक पुलिस 6 सरताज,शादाब,मोहम्मद उमर,अर्श,शोएब,शमी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शेष की तलाश जारी है।

    Bottom Post Ad

    Trending News