Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    BREAKING NEWS:विद्यालय के वातावरण से ही शिक्षकों के कार्य शैली का पता चलता है : खंड शिक्षा अधिकारी



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 
    दुबहर, बलिया:-- शिक्षा क्षेत्र दुबहर के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दुबहर ब्लॉक का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुचारू रूप से विद्यालयों का संचालन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था पर फोकस करना मेरी प्राथमिकता  रहेगी। शिक्षा क्षेत्र से संबंधित समस्त गतिविधियों एवं योजनाओं का समयबद्ध संचालन मेरी प्राथमिकता में सम्मिलित है। एक शिक्षक की कार्य शैली उसके विद्यालय पर जाने के बाद स्वत: मालूम पड़ जाता है। विद्यालय का माहौल कैसा है, विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति कैसी है, विद्यालय की स्वच्छता, कक्षा कक्ष एवं अभिलेखों का रख रखाव अध्यापकों की कार्य शैली को बता देते हैं। 
    उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र दुबहर हमेशा से शासन के प्रत्येक योजनाओं एवं निपुण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहा है। इसको और बेहतर एवं ऊंचाई पर ले जाने का भरपूर प्रयास होगा। साथ ही नौनिहालों के शिक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए गतिविधि आधारित शिक्षा को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर संचालित कराया जाता रहेगा। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा क्षेत्र दुबहर के ऊर्जावान शिक्षकों की सराहना की।

    Bottom Post Ad

    Trending News