Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Good Point:ये समय देश के साथ खड़े रहने का है ना कि...



    जम्मू कश्मीर पहलगाम 
    इनपुट:सोशल मीडिया 
    जम्मू कश्मीर पहलगाम :---पहलगाम में हिंदुओं पर हुए हमले के चार दिन बीत जाने के बाद आज भी मन व्यथित है। ये किसका फेलियर है, मैं यह नही जानता लेकिन यह समझता हूं कि कोई भी नही चाहता है कि उसका सिस्टम फेल हो। जो अपना खोता है उसका दर्द समझ आता है। यह नही भूलना चाहिए कि ये ही सरकार है जिसने धारा 370 खत्म कर जम्मू-कश्मीर में शांति की पहल की है। यहां पर्यटन बढ़ा और स्थानीय लोगों की दिनचर्या भी पटरी पर आई।

    ये भी विश्वास है कि अगर कहीं कोई सिस्टम फेलियर है तो जिम्मेदारों को हमारी सरकार सजा भी देगी और सिस्टम को दुरूस्त भी कर देगी। कुछ लोग कहते हैं कि ये भाजपा सरकार है, हमारी नही है।

    ये एक काॅमन बात है कि जब चुनाव होते हैं , कोई सरकार बनती है तो वो पूरे देशवासियों की होती है ना कि किसी विशेष दल के सदस्यों या समर्थकों की। मेरे प्रधानमंत्री हम सभी के हैं, यहां कोई विशेष दल मायने नही रखता है। ये सरकार मेरी है, आपकी है और हम सभी हिंदुस्तानियों की है।

    राजनीतिक दल और उनके सदस्यों में मतभेद हो सकते हैं, विचारधाराएं अलग हो सकती हैं लेकिन जब देश की बात आए तो सभी एक मत से एक जाजम पर आ जाएं और यही मेरे हिंदुस्तान में सभी राजनीतिक दल के नेताओं ने किया। सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने एकमत से आतंक को खत्म करने की बात कही और इसके लिए सरकार के साथ खड़े रहने की बात दोहराई। ये ही समय की मांग थी और पहले भी ऐसा होता आया है। हम सभी के लिए देश सर्वोपरि है।  

    आज सोशल मीडिया हम सभी के लिए विशेष हो चला है और इसका असर भी होता है। कई बार सीधे-सादे लोगों के साथ समझदार भी इसकी फेक न्यूज पर विश्वास कर लेते हैं। सरकार अफवाहों पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास करती है और कानून भी बने हुए हैं लेकिन अफवाहों को रोकने के लिए हम सभी देशवासियों को भी आगे आना पड़ेगा। हम अपने देश के सौहार्द को बनाए रखें, यह भी हमारी जिम्मेदारी है।

    ऐसे नाजुक मौके पर जब पढ़े-लिखे और दल विशेष के लोगों को सोशल मीडिया पर हमारे अपने देश की सरकार के विरोध में बोलते देखता हूं तो उनकी बुद्धि पर तरस आता है। पाकिस्तान और उसके मीडियाकर्मी काफिर कहकर ऐसे लोगों की हंसी उड़ाते हैं और खुश होते हैं।

    सरकार की गलत नीतियों का विरोध होना भी चाहिए लेकिन ये समय क्या विरोध प्रकट करने का है ? ये समय है सरकार को विश्वास दिलाने का कि आप आंतक को खत्म करने के लिए कदम उठाओ, हम सभी देशवासी आपके साथ हैं जैसा कि सभी राजनीतिक दलों ने किया है।
     
    हमारी लड़ाई आतंक और आतंकवादी देश पाकिस्तान से है और इतिहास गवाह है कि हर हिंदुस्तानी देश के लिए जिया और मरा हैं। आजादी की लड़ाई को हम कैसे भूल सकते हैं जहां आजादी के लिए लड़ने वालों में कुछ मतभेद थे लेकिन फिर भी एक ही मिशन था, देश को आजाद कराने का।

    ये समय भाजपा-कांग्रेस करने का नही है। ये समय देश और सरकार के साथ खड़े रहने का है, आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने का है और हमारे देश में छिपे गद्दारों को ढूंढ कर खत्म करने का है। जिससे इस तरह का कभी नरसंहार ना हो, भविष्य में हमारा कोई शहीद ना हो। और ये सभी काम हमारे प्रधानमंत्री और हमारी सरकार ही करेंगे।

    *जय हिंद*

    Bottom Post Ad

    Trending News