जम्मू कश्मीर पहलगाम
इनपुट:सोशल मीडिया
जम्मू कश्मीर पहलगाम:---पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने 'सुरक्षा चूक' पर सरकार से किए सवाल...
सूत्रों के मुताबिक विपक्षी दलों की ओर से सुरक्षा चूक को लेकर कई सवाल उठाए गए।
विपक्ष ने पूछा, "सुरक्षा बल कहां थे? CRPF कहां थी?" :
इसके जवाब में सरकार ने कहा कि "स्थानीय अधिकारियों ने उस क्षेत्र को खोलने से पहले जानकारी नहीं दी, जबकि ऐसा किया जाना चाहिए था। यहां तक कि स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं दी गई थी। यह क्षेत्र सामान्यतः जून में अमरनाथ यात्रा के दौरान खोला जाता है, लेकिन इस बार स्थानीय टूर ऑपरेटर्स ने पहले ही इसे खोल दिया"
विपक्ष ने पूछा "मदद पहुंचाने में इतना समय क्यों लगा?" :
सरकार का जवाब था कि "वह स्थान पैदल चलकर 45 मिनट ऊपर है, वहां पहुंचने में स्वाभाविक रूप से समय लगता है और उस समय कोई SOP (मानक प्रक्रिया) लागू नहीं थी"
विपक्ष खुफिया एजेंसियों के इंटेल को लेकर भी पूछा सवाल :
सरकार ने माना कि कहीं न कहीं चूक हुई है और अब यह पता लगाना ज़रूरी है कि वह चूक आखिरकार कहां हुई!
हालांकि, विपक्ष ने सर्वसम्मति से सरकार को पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया है।