उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
नरही बलिया:---थाना नरही जनपद बलिया पुलिस द्वारा तस्करी हेतु ले जा रहे 05 अदद प्लाष्टिक की बोरी में 19 पेटी 8PM व 01 पेटी बीयर किंगफिशर अवैध शराब (कुल मात्रा 176.16 ली0 ) व 05 अदद मोटर साइकिल बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर श्री मो0 उस्मान के कुशल पर्यवेक्षण थाना नरही पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 24.04.2025 को प्रभारी निरीक्षक नरही श्री नदीम अहमद फरीदी मय हमराह थाना हाजा से रवाना होकर बाद देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन जोनल चेकिंग व रात्रि गस्त में मामूर था कि जरिए मुखबीर सूचना पर सोहांव से गंगा नदी जानी वाले रास्ता नदी के पास बहद ग्राम सोहांव से समय लगभग 03.30 बजे 05 प्लास्टिक के बोरे में अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 176.16 ली0 (19 पेटी 8PM प्रत्येक पेटी में 48 पाउच व प्रत्येक पाउच 180 ML मात्रा 164.16 ली0 व 01 पेटी बीयर किंगफिशर कुल 24 केन, प्रत्येक केन 500 ML, मात्रा 12 ली0) और 05 अदद मोटर साइकिल वाहन 1.UP60U9574 हिरो स्पेलेन्डर काला रंग, 2.UP60N0729 TVS सफेद पट्टी लाल रंग, 3.UP60N2137 TVS लाल सफेद पट्टी काला रंग, 4.UP60AY8139 हिरो स्पेलेन्डर FI काला रंग, 5.UP60AV1641 हिरो स्पेलेन्डर काला रंग बरामद किया गया । बरामद मोटर साईकिल के चालक मौके से फरार हो गये तथा बरामदगी उपरोक्त माल एवं मोटर साईकिल के चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 90/2025 धारा 60/72 उ0प्र0 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उपरोक्त सभी मोटर साइकिल को धारा 207 MV ACT की कार्यवाही करते हुए सीज किया गया ।
बरामदगीः-
1. 05 प्लाष्टिक के बोरे में अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 176.16 ली0
• 19 पेटी 8PM प्रत्येक पेटी में 48 पाउच व प्रत्येक पाउच 180 ML मात्रा 164.16 ली0
• 01 पेटी बीयर किंगफिशर कुल 24 केन, प्रत्येक केन 500 ML, मात्रा 12 ली0)
2. 05 अदद मोटर साईकिल वाहन
• UP60U9574 हिरो स्पेलेन्डर काला रंग
• UP60N0729 TVS सफेद पट्टी लाल रंग
• UP60N2137 TVS लाल सफेद पट्टी काला रंग
• UP60AY8139 हिरो स्पेलेन्डर FI काला रंग
• UP60AV1641 हिरो स्पेलेन्डर काला रंग
पंजीकृत अभियोग -
मु0अ0सं0 90/2025 धारा 60/72 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 नदीम अहमद फरीदी थाना नरही जपनद बलिया
2. हे0का0 शिवप्रवेश पाण्डेय थाना नरही जनपद बलिया
3. हे0का0 इन्द्रजीत प्रसाद थाना नरही जनपद बलिया
4. का0 अनीश सोनकर थाना नरही जनपद बलिया