उत्तर प्रदेश जालौन
इनपुट:सोशल मीडिया
जालौन :---एट कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह झांसी-कानपुर NH 27 में बहराइच से बेंगलूर जा रही कार तेज़ रफ़्तार कार पलटने से एक परिवार को पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. इसके अलावा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा कि कार चालक को नींद की झपकी आने से कार डिवाइडर फांद कर दूसरी लेन में जाकर पलट गई थी. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया है.
बहराइच के मोतीपुरा निवासी चालक बृजेश अपनी पत्नी प्रीति, संगीता पत्नी अंकित, सिद्दीका पुत्री अंकित, अत्ताशय पुत्र बृजेश, अंकित पुत्र चिंताराम, मानवी पुत्री बृजेश, मंदा पुत्री जमुना प्रसाद अपनी कार से बुधवार सुबह बेंगलूर जा रहे थे. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को क्रॉस करके कार झांसी नेशनल हाईवे पर चल रही थी. जालौन के एट थाना क्षेत्र से गुजरने के दौरान सोमई व गिरथान के बीच कार डिवाइडर फांदकर दूसरी लेन में चली और ट्रक से टकरा गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार सभी लोग फंस गए. हादसे की खबर पाकर पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया. हालांकि हादसे में बृजेश, प्रीति, संगीता, सिद्दीका, अत्ताशय की मौके पर ही मौत चुकी थी.
पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहीं तीन अन्य घायलों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज पहुंचाया. एट कोतवाली के प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आना सामने आ रहा है. दुर्घटना की गहन जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।