Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस



    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट: रमाशंकर गुप्ता 
    लखनऊ:---यहां जितने लोग बैठे हैं इन्होंने बहुत सी सरकारी देखी और राजनीति के कई उतार-चढ़ावी लोगों ने देखे राजनीति और सरकार के इतिहास के बारे में यहां जितने लोग बैठे हैं सब जानते हैं 

    जिस समय यह प्रेस का बुलाना और आपसे मिलने का समय क्या हुआ था उसे समय यह परिस्थितियों नहीं थी जो आज टीवी पर या रात में जो हुआ है 

    समाजवादी पार्टी ने पहले भी कहा और फिर मैं दोबारा कहता हूं की जो सरकार फैसला लेना चाहे ठोस कदम उठाना जाए जहां से आतंकवादी शुरू हो रहा है जहां से आतंकवाद की घटनाएं हो रही है उन्हें खत्म करने के लिए और जड़ से समाप्त करने के लिए आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए जो सरकार फैसला लेना चाहिए सरकार के साथ समाजवादी पार्टी है 

    जिस समय जड़ पर हमला होगा यह जो टहनियां दिखाई दे रही है वह अपने आप सब समाप्त हो जाए 

    और सीमा की सुरक्षा के लिए हमेशा सजग रहना पड़ेगा सजग रहते हुए ही सीमा की सुरक्षा हो सकती है 

    और कोई भी जैक की गुंजाइश नहीं हो सकती हमारी सीमा की सुरक्षा को लेकर के भारत की सुरक्षा को लेकर के कोई जैक कोई स्वीकार नहीं कर सकता है हमें अपनी सेवा पर हमें अपनी आम कोशिश पर यही फोर्स है जो सीमा पर हमारे देश की रक्षा कर रही है और उन्हीं की वजह से आज हम सुरक्षित है आज हम इस हाल में बैठ पा रहे हैं

    अभी जो पार्टी मीटिंग का होना फिर से हुआ है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव आदरणीय रामगोपाल यादव जी उसे मीटिंग में रहेंगे जो हमारी पार्टी से सुझाव होगा वह सुझाव जरूर हम लोग देंगे 

    सुझाव होगा वह सुझाव जरूर हम लोग देंगे और सुझाव यहां तक देंगे क्योंकि कुछ लोग कहते थे कि हम नए तरह का युद्ध है इसमें फौजी की जरूरत नहीं पड़ेगी और उसका परिणाम यह हुआ था की अग्नि वीर जैसी व्यवस्था लागू हुई थी जो अस्थाई है स्थाई नहीं है जो अग्नि वीर व्यवस्था है वह स्थाई है और वही लोग परंपरागत तरीकों को क्यों अपना रहे इसलिए जो कुछ सुझाव होंगे हम लोग जो पार्टी मीटिंग में राष्ट्रीय प्रमुख मंत्री जी के माध्यम से भेज देंगे 

    पॉलिटिकल है वह मोटिवेटेड है और क्योंकि आप विरोधी है आपसे उन्हें पॉलीटिकल लगता है कि यह हमें पॉलिटिकल कमजोर कर सकते हैं इसीलिए सब पॉलिटिकल कार्रवाई हो रही है अगर निष्कर्ष करवाई होती तो शायद हम यहां जितने लोग बैठे हैं आपसे बातें कर रहे हैं नहीं तुम बात नहीं कर रहे होते 

    होने आता नहीं बता तिलक नहीं लगता 

    और वह ओसियन है आउटगोइंग  सीएम 

    इसलिए अन्य ज्यादा हो रहा है इसलिए उन्हें अन्य नहीं मिल रहा है

    एक ओसियन दो डीसीएम 

    माली उपाध्याय जी का परिवार हमारे साथ यहां है और यह सवाल पहली बार नहीं हम लोगों ने खड़ा किया याद कीजिए वह समय जिस समय हम लोग आप लोग बात कर रहे थे हमारे साथी बहुत सारे लोग कानपुर देहात पहुंचे थे एक परिवार जिंदा जला दिया था। Front News India आज के समय पर चले झोपड़ी में आग लगे और जान चली जाए जिंदा जला दिया और जब उसे परिवार का बेटा न्याय मांगने गया उसे सर्दी में कपड़े उतार करके उसको अपमानित किया उसको पीटा गया यह जो परिवार हमारे साथ बैठा है सबसे पहले पहुंची और लोग भी पहुंचे ऐसा नहीं है और कोई परिवार ऐसा नहीं है जो समाजवादी था जो उनके घर परिवार नहीं पहुंचा।

    Bottom Post Ad

    Trending News