Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Alerts सेना की एयर स्ट्राइक के बाद कैंट स्टेशन पर अलर्ट, सुरक्षाबलों ने की चेकिंग, ट्रेनों में बढ़ी निगरानी




    उत्तर प्रदेश वाराणसी 
    इनपुट:सोशल मीडिया 

    वाराणसी :---सेना की ओर से एयर स्ट्राइक के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट है। कैंट रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग की गई। वहीं ट्रेनों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर नजर रखी जा रही है। 



    जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। Front News India जीआरपी सीओ कुंवर प्रताप सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ स्टेशन परिसर में गहन जांच-पड़ताल की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और यात्रियों के सामान की तलाशी भी ली गई।


    लोगों से अफवाहों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की। स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि एडीआरएम की अध्यक्षता में मीटिंग की गई। इसमें रेलवे सिक्योरिटी फोर्से के अधिकारी भी शामिल रहे। उसमें यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों का चेकिंग अभियान लगातार चलता रहे। डॉग स्क्वायड के साथ ही मेटल डिटेक्टर आदि के जरिये जांच-पड़ताल की जा रही है। रेलवे प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।

    Bottom Post Ad

    Trending News