उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
बलिया /लखनऊ :----सीएम योगी आज करेंगे कई विभागों की समीक्षा बैठक, 9:15 बजे सीएम आवास पर होगी सूचना विभाग की बैठक, 11 बजे लोकभवन में करेंगे मंत्रिपरिषद, मंत्रिमंडल की बैठक, शाम 6 बजे MSME विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम.
➡ लखनऊ-बिगड़ा मौसम का मिजाज, आंधी बारिश से 4 लोगों की मौत, बहराइच, अलीगढ़, औरैया में हुए हादसे, आंधी-पानी से दूल्हे की बुआ समेत 4 की जान चली गई, बहराइच में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत, अलीगढ़ में पेड़ गिरने से किसान की मौत, दंपति समेत 3 घायल, अकराबाद में कच्चे मकान की छत गिरने से महिला की मौत, औरैया में एक मकान की दीवार ढहने से हुई दर्दनाक मौत.
➡लखनऊ-अवैध पार्किंग पर प्रतिबंध, खास जगहों पर लगेगा ज्यादा शुल्क, नगर निगम पार्किंग नियमावली को कैबिनेट आज देगी मंजूरी, प्रदेश में अवैध पार्किंग के धंधे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की तैयारी , सुबह 7-12, शाम 5-8 बजे तक अधिक शुल्क वसूला जाएगा, नई नियमावली में प्रमुख स्थलों पर अधिक पार्किंग शुल्क लिया जाएगा, CM की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी.
➡लखनऊ-सपा कार्यालय में मजदूर सभा की आज होगी बैठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होगी बैठक, बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अखिलेश यादव.
➡मेरठ- पाकिस्तान में ब्याही सना के बच्चे बॉर्डर पार गये, 3 साल का बेटा, एक साल की बेटी पिता संग गये, बिन बच्चों के अब मेरठ में अकेली रहेगी मां सना, 5 साल पहले सना की पाकिस्तान में हुई थी शादी, सना अभी शॉर्ट टर्म वीजा पर पाकिस्तान में रही थी, भारतीय होने के कारण पाकिस्तान में नहीं हुई एंट्री, सरधना निवासी सना सरहद का तनाव झेल रही है.
➡मथुरा- वृंदावन में पकड़ा गया फर्जी इंस्पेक्टर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की FIR, कब्जे से पुलिस ने 3 स्टार लगी वर्दी, जूते किया बरामद,
वृंदावन कोतवाली इलाके से किया गया गिरफ्तार.
➡हापुड़ -सहकारी गन्ना समिति में 5 करोड़ घोटाले का मामला, 4 सदस्य टीम आज डीएम को सौंपेगी घोटाले की रिपोर्ट, लेखाकार भारत भूषण ने रिश्तेदारों को भी बनाया करोड़पति, करोड़ों का घोटाला कर रिश्तेदारों को भी बनाया करोड़पति, लेखाकार, सचिव सहित कई अधिकारियों ने किया घोटाला, समिति के घोटाले पर डीएम ने नाराजगी जताई, घोटाला करने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारियों पर होगी FIR, करोड़ो के घोटाले के बाद लापता हुए लेखाकार भारत कश्यप, पुलिस लापता लेखाकार की तलाश में जुटी, हापुड़ सहकारी गन्ना समिति का मामला.
➡लखनऊ-संस्कृति विभाग विभिन्न जिलों में लगेगी प्रतिमाएं, सीतापुर में महंत अवैद्यनाथ की लगेगी मूर्ति, अयोध्या में भगवान सूर्य की लगेगी मूर्ति,
भक्त प्रहलाद, गणेश की मूर्ति भी लगाई जाएंगी, मिले प्रस्तावों के आधार पर बजट स्वीकृत किया गया, इसके लिए 1.23 करोड़ बजट स्वीकृत किया गया है.
➡मेरठ -भ्रष्टाचार केस में सजायाफ्ता महिला दारोगा बर्खास्त, 2017 में दहेज की धारा हटाने के लिए वसूले थे पैसे,20 हजार रुपये दहेज एक्ट की धारा हटाने का सौदा,डीआईजी कलानिधि नैथानी का दारोगा पर एक्शन,दारोगा अमृता यादव को DIG ने किया बर्खास्त.
➡ रायबरेली-तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, गुरबक्श गंज के ठकुराइन खेड़ा गांव के पास की घटना.
➡कन्नौज- अभियान चलाकर पुलिस ने दबोचे 6 वारंटी, पुलिस ने कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद की कार्रवाई,5 गांव के 6 वारंटियों को किया गिरफ्तार.
➡ उन्नाव- बेटे का अपहरण कर हत्या करने का पिता ने लगाया आरोप, 1 सप्ताह बीत जाने के बाद अभी तक लापता है किशोर, किशोर का पता नहीं लगा सकी अचलगंज पुलिस, पीड़ित पिता ने एसपी को दिया प्रार्थना, पुलिस गुमशुदगी दर्ज क़र मामले की क़र रही जांच, अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव का मामला.
➡संभल- फर्जी बीमा कर क्लेम हड़पने का मामला, बीमा क्लेम हड़पने वाले मुख्य सदस्य के घर पर छापा,मुख्य सदस्य सचिन शर्मा के घर पर पुलिस का छापा,पुलिस ने कोर्ट से रिमांड लेकर सचिन के घर को खंगाला,आवास से मोहरे और संदिग्ध दस्तावेज बरामद,सचिन ने पुलिस से बचकर कोर्ट में कर दिया था सरेंडर,पुलिस ने सचिन को लिया है तीन दिन के रिमांड पर,गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बबराला का मामला.
➡गाजियाबाद-एक ही रात में 4 अलग अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़, क्रॉसिंग रिपब्लिक में चोर और पुलिस की हुई मुठभेड़,कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वालों को किया अरेस्ट,नंदग्राम इलाके में महिलाओं से चेन लूटने वाले को पकड़ा,क्राइम ब्रांच के मुरादनगर से भी हुई पुलिस की मुठभेड़,25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा.
➡बाराबंकी- पुलिस और संदिग्ध व्यक्तियों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का किया प्रयास, संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को देख कर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली, दो अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 5 बाइक, चांदी, तमंचा, खोखा किया बरामद, देवा क्षेत्र के रेंदुआ पल्हरी गांव के निकट की घटना.
➡बहराइच- बहराइच में एक और मदरसे को किया गया सीज, खेल मैदान पर मदरसा बना होने पर हुई कार्रवाई, बॉर्डर के क्षेत्रों में लगातार मदरसों की जांच जारी, अबतक जनपद में 9 मदरसों को किया गया सीज,मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल में किया शिफ्ट,DM के सख्त निर्देश पर लगातार हो रही कार्रवाई,बहराइच के मिहींपुरवा इलाके में हुई कार्रवाई.
➡सहारनपुर- पुलिस ने 1 शातिर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, SP देहात के निर्देशन में मिर्जापुर पुलिस ने की कार्रवाई, नशा तस्कर के कब्जे से 160 ग्राम चरस बरामद, तस्कर को बादशाही बाग से गिरफ्तार किया गया.
➡बलिया-अपहरण के आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस, 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पुलिस ने आरोपी के घर पर की तोड़फोड़, महिला को पीटा , बिना महिला पुलिसकर्मी के पुलिस ने की अभद्रता, भीमपुरा पुलिस ने महिलाओं के साथ की अभद्रता, भीमपुरा SHO मदन पटेल पर नहीं हुई कोई कार्रवाई.
➡दिल्ली-राहुल गांधी आज शहीद विनय नरवाल के घर करनाल जाएंगे, विनय नरवाल की पत्नी और परिजनों से करेंगे मुलाकात.
लखनऊ-योगी कैबिनेट ने ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स को मंजूरी दी, यूपी को ग्लोबल सेवा का हब बनाने का लिया निर्णय, जीसीसी नीति से 2 लाख नई नौकरियों की उम्मीद, कानपुर, वाराणसी जैसे शहरों में भी बनेंगे जीसीसी सेंटर , उत्तर प्रदेश बन रहा विदेशी निवेश का पसंदीदा गंतव्य, महिलाओं, युवाओं और स्टार्टअप्स को भी मिलेगा अवसर
➡लखनऊ - संविधान पर ‘फालतू ज्ञान’ शर्मा जी को पड़ गया भारी, मशहूर 'शर्मा चाय वाला' ने संविधान पर टिप्पणी की थी, आसपा और भीम आर्मी कार्यकर्ता उनके दरवाजे पहुंच गए, संविधान,बाबा साहब की तस्वीर लेकर पहुंची भीम आर्मी, भीम आर्मी ने ‘संविधान विरोधी शर्मा हटाओ’ के नारे लगाए, शर्मा जी की दुकान के सामने जोरदार हल्ला बोल किया, आसपा प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक का बयान, शर्मा जी को अब संविधान पढ़वाएंगे- अनिकेत धानुक, ताकि अगली बार चाय के साथ जुबान सधी रहे-धानुक, शर्मा जी ने बाबा साहेब की तस्वीर दुकान पर लगाई,माफी मांगी,दुकान पर लिखा-‘यहां संविधान सम्मत चाय परोसी जाती है’
➡लखनऊ-संस्कृत पाठशाला कन्या इंटर कॉलेज में पुरस्कार वितरण, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया, बच्चे देश का भविष्य, शिक्षा उनका अधिकार, विधायक निधि से कंप्यूटर लैब कराएंगे स्थापित, 10वीं,12वीं की छात्राओं का किया गया सम्मानित, गुणवत्तापरक शिक्षा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
➡लखनऊ-झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि मामला, मुख्यमंत्री योगी ने जनहानि पर शोक व्यक्त किया, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, अनुमन्य राहत राशि तत्काल दिए जाने के दिए निर्देश
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री के सचिव कौशलराज शर्मा दिल्ली गए, कौशलराज केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर AGMUT कैडर में बुलाए गए, 2006 बैच के IAS कौशलराज प्रतिनियुक्ति पर गए, दिल्ली में कौशलराज को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना, PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में DM, कमिश्नर रहे हैं कौशलराज
➡लखनऊ-मॉक ड्रिल पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, मॉक ड्रिल होने जा रही है,हम सरकार के पक्ष में है-अखिलेश, सरकार गाइडलाइन जारी करे,सबको पालन करना है-अखिलेश, लेकिन बीजेपी को कैसे पता कि वॉर होने वाला है-अखिलेश, मै कहता हूं कि देश बचाओ, तब ही हम बचेंगे- अखिलेश, ‘बीजेपी के लोगों में सुरक्षा जैसे विषय पर गंभीरता नहीं है’
➡लखनऊ-सीएम योगी ने चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि दी, किसानों के उत्थान में उनका जीवन समर्पित रहा, ‘चौ.अजित सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि’, किसान बंधुओं के लिए उनके कार्य सदैव अविस्मरणीय
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बिना नाम लिए राजा भैया पर निशाना साधा, उन्हें चुनाव हारने से कोई नहीं बचा सकता-अखिलेश, वो घबराए हुए लोग हैं- अखिलेश यादव, इसी डर से गुलशन यादव पर FIR लिखवा रहे हैं-अखिलेश, उनका चुनाव हारना निश्चित है- अखिलेश यादव, FIR लिखाने वाले चुनाव हार जाएंगे - अखिलेश, BSP का फैसला मुझे बदलना नहीं चाहिए था- अखिलेश
➡लखनऊ - बारिश से पहले नगर निगम की आधी अधूरी तैयारी, बरसात से पहले नालों की सफाई में भारी लापरवाही , सीवर,नाले चोक होने से मुख्य मार्गों पर भरता है पानी , पिछली लापरवाहियों से भी नगर निगम नहीं ले रहा सीख, करोड़ों का बजट नालों और सीवर की सफाई का आता है , पैसों की बंदरबांट के लिए कागज़ों पर दिख रही सफाई
➡कानपुर - आतंकी हमले में मारे गए शुभम के घर पहुंचे उपमुख्यमंत्री, शुभम द्विवेदी के 13वीं संस्कार में पहुंचे ब्रजेश पाठक, पिता संजय द्विवेदी से घटना की ली जानकारी, शुभम द्विवेदी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा- डिप्टी सीएम, भारत माता के लिए वो शहीद हुए हैं- उपमुख्यमंत्री, ‘पूरा उत्तर प्रदेश शुभम द्विवेदी के परिवार के साथ है’
➡लखनऊ - लखनऊ में झाड़ियों में बेसुध मिली महिला, महिला के साथ दुधमुंही बच्ची भी मौजूद, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, महिला और बच्ची को एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल, गोमतीनगर के समता मूलक चौराहे के पास का मामला
➡वाराणसी - पाकिस्तानी हीरो के नाम से अजय राय का लगा पोस्टर, राफेल को लेकर दिए बयान के बाद काशीवासी नाराज , पोस्टर जारी कर अजय राय के खिलाफ नाराजगी जताई , जनपद के अलग अलग स्थानों पर लगाया जा रहा पोस्टर
➡आगरा - आचार्य ताराचंद महाविद्यालय में कराई जा रही नकल, बोल बोल कर नकल कराने का वीडियो वायरल , महाविद्यालय में चल रही है बीए की परीक्षा, एत्मादपुर सवाई में है आचार्य तारा चंद महाविद्यालय
➡शाहजहांपुर - अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एडीएम की बड़ी कार्रवाई, बाढ़ ग्रस्त एरिया में हो रही थी अवैध प्लाटिंग, प्लाटिंग में सरकारी लाइट और ट्री गार्ड लगाए गए, एडीएम अरविंद कुमार की कार्रवाई से मचा हड़कंप, बीजेपी पार्षद पर अवैध प्लाटिंग करने का आरोप, चौक कोतवाली के हनुमत धाम के पुल का मामला
➡अलीगढ़ - होटल में प्रेमी युगल का शव मिलने का मामला, मामले को लेकर एक्शन में इलाकाई पुलिस, सभी होटल स्वामियों के साथ थाने में की बैठक, रोरावर इलाके में संचालित पाए गए करीब 18 होटल, आज बैठक में मात्र एक संचालक दिखा सका कागजात, ASP मयंक पाठक ने अन्य लोगों को दिया समय , अन्य सभी संचालकों को कागजात दिखाने का एक दिन का समय
➡प्रयागराज-मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि,शाही ईदगाह मामले में HC में सुनवाई, राधा रानी को पक्षकार बनाने की मांग को लेकर हुई सुनवाई, वादी अधिवक्ता रीना सिंह ने हाईकोर्ट के समक्ष रखा पक्ष, राधा रानी को पक्षकार बनाने के लिए धर्म ग्रंथों का हवाला दिया, कुछ अन्य वादियों की तरफ से इसका विरोध भी किया गया, मामले में अगली सुनवाई के लिए 23 मई की तारीख तय की
➡वाराणसी पहुंचे राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई, सपा नेता लालबिहारी बयान पर किया पलटवार, इनके बातों पर जनता विश्वास नहीं करेगी, जांच चल रही है, कुछ भी बोलना उचित नहीं है, अजय राय राफेल वाले बयान पर लक्ष्मीकांत का पलटवार, अजय राय अपनी पार्टी के नेताओं के बयान को देखें, ‘अजय राय के आचरण के कारण कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर’
➡संभल हिंसा मामले से जुड़ी खबर, सपा विधायक के पुत्र सुहेल इक़बाल से पूछताछ, पांच घंटे की पूछताछ के बाद कोतवाली से रवाना हुए, SIT के सवालों का सामना करके निकले सुहेल इक़बाल, SIT ने सुहेल इक़बाल से पूछे 80 सवाल, अधिवक्ताओं की टीम के साथ कोतवाली पहुंचे थे सुहेल
➡अयोध्या-10 मई को सीएम योगी अयोध्या के दौरे पर, संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण, दोपहर 1.30 बजे अयोध्या धाम मुख्यमंत्री योगी, संत गुरु रविदास मंदिर हनुमान कुंड अयोध्या धाम में कार्यक्रम, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंदिर में तैयारियां जोरों पर
➡लखनऊ-पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया निरीक्षण, निर्माणाधीन अंबेडकर स्मारक का निरीक्षण, अंबेडकर म्यूजियम का भी किया निरीक्षण, विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, परियोजना से संबंधित दिए जरूरी दिशा निर्देश, परिनिर्वाण दिवस पर सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, ऐशबाग में निर्माणाधीन है भीमराव अंबेडकर स्मारक
➡मेरठ - 8 साल से सील कॉम्पलेक्स से हटाये बिजली मीटर, सील कॉम्पलेक्स को 2 हैवी कमर्शियल कनेक्शन थे, कनेक्शन से पहले नहीं तैयार किया गया एस्टीमेट, JE, SDO, XEN ने बिना एस्टीमेट दिये कनेक्शन, रात के अंधेरे में चुपचाप मीटर उतार ले गये JE, SDO, 'फीलगुड' वाले अवैध कनेक्शन PVVNL ने हटाये है, भ्रष्टाचार के आरोपी अफसरों के खिलाफ जांच भी जारी, PVVNL के आरोपी अफसरों पर एक्शन का इंतजार, पीएल शर्मा रोड के अवैध कॉम्लेक्स में दिये थे कनेक्शन
➡कानपुर-आतंकी हमले में मारे गए शुभम के घर पहुंचे उपमुख्यमंत्री, शुभम द्विवेदी के तेरहवीं संस्कार में पहुंचे ब्रजेश पाठक, पिता संजय द्विवेदी से घटना की ली जानकारी, शुभम द्विवेदी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, भारत माता के लिए वो शहीद हुए हैं, ‘पूरा उत्तर प्रदेश शुभम द्विवेदी के परिवार के साथ है’
➡वाराणसी -पहलगाम हमले पर सपा नेता ओमप्रकाश सिंह का बयान, पहलगाम में जो हुआ दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण- ओमप्रकाश, पहलगाम हमले को लेकर सरकार पर कसा तंज, सरकार अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है, ‘गृहमंत्री मंत्री सरकार उखाड़ने और ठीक करने में लगे’, अजय राय के राफेल वाले बयान पर बोले ओमप्रकाश सिंह , ‘राफेल का मजाक सरकार ने बनाया, अजय राय ने ठीक कहा’
➡अयोध्या-राम मंदिर के निकास द्वार पर कब्जा, गोल्फ कार्ड चालकों द्वारा कब्जा किया गया, कब्जे के चलते श्रद्धालु हो रहे परेशान
➡आगरा -कंगना रनौत के खिलाफ वाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया खारिज, किसान आंदोलन, महात्मा गांधी पर दिए बयान पर था वाद दायर, कोर्ट ने कहा किसान आंदोलन में अधिवक्ता नहीं थे मौजूद, बयान महात्मा गांधी के परिजनों को लगना चाहिए गलत, कोर्ट ने दोनों बातों को आधार बनाकर मामले को किया खारिज
➡वाराणसी-सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर बड़ी बैठक, वाराणसी सर्किट हाउस सभागार में बड़ी बैठक, जिला प्रशासन, पुलिस के साथ सेना के अधिकारी भी शामिल, सभी विभागों के साथ ज्वाइंट मॉकड्रिल की जाएगी, कल होने वाले मॉकड्रिल का समय किया जा रहा तय, डीएम, पुलिस अधिकारी के साथ सभी लोग मौजूद
➡बहराइच नेपाल बॉर्डर पर पकड़े गए 2 फर्जी SSB जवान, संदेह होने पर SSB व पुलिस की टीम ने दोनों को पकड़ा, नान-पारा के ड्रीम हाउस होटल के पास पकड़े गए दोनों, पुलिस कर रही दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, कोतवाली नानपारा इलाके के ड्रीम हाउस होटल का मामला
➡अलीगढ़ -नवागत नगर आयुक्त प्रेम मीणा ने लिया अलीगढ़ का चार्ज, जन सुविधाओं व जन समस्याओं के समाधान का प्रयास, नगर निगम से संवाद को प्रभावी बनाने का रहेगा प्रयास, 2018 बैच के आईएएस हैं प्रेम प्रकाश मीणा
➡बहराइच नान-पारा थोक मछली मंडी पर हुई छापेमारी, छापेमारी में घातक केमिकल मिली मछलियों की खेप बरामद, आंध्र प्रदेश से लाई गई थी घातक केमिकल मिली मछलियां, लंबे समय तक ताजा रखने के लिए केमिकल का प्रयोग, 2 टन मछलियां की जब्त, जांच के लिए भेजा गया सैंपल, खाद्य सुरक्षा,औषधि,मत्स्य की संयुक्त टीम ने मारा छापा, कोतवाली नान-पारा इलाके की थोक मछली मंडी का मामला
➡लखनऊ-पशुधन विभाग के भवनों में गोबर से निर्मित पेंट का प्रयोग होगा, गौ पेंट प्लांट्स की इकाइयां जनपदों में लगाने की है कार्ययोजना , अधिकारी सप्ताह में एक बार गौशालाओं का निरीक्षण करें, गौशालाओं में कोई भी गोवंश भूखा न रहने पाए, गरीब परिवारों को गाय उपलब्ध कराई जाएं
➡फर्रुखाबाद - अधीक्षक आरती सिंह ने खबर का संज्ञान लिया, खनन माफिया मनोज यादव और साथियों पर एक्शन, सभी पर मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश , खनन माफिया मनोज यादव सहित चार लोग पर केस, 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज , थाना अमृतपुर क्षेत्र के असमपुर बलीपट्टी तराई का मामला
➡ऋषिकेश-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन, मातृ शक्ति को प्रशिक्षण दिया जा रहा-सीएम, महिला किसान लाभान्वित हो रही है-सीएम, महिलाएं सफल उद्यमी बन रही हैं- सीएम, ‘20 हजार से अधिक ग्रामीण उद्यम स्थापित हुए’, उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाना है-सीएम
➡दिल्ली -LG ने मॉकड्रिल को लेकर बुलाई हाईलेवल मीटिंग, दिल्ली के कमिश्नर समेत सभी आला अधिकारी मौजूद , सभी विभागों के अधिकारी भी बैठक में मौजूद, कल होने वाले मॉक ड्रिल पर होगी चर्चा, LG के आदेश के बाद पुलिस आगे का काम शुरू करेगी
➡दिल्ली-सोने चांदी के दामों में बढ़त देखने को मिली, एक दिन में सोना 1479 रुपए महंगा हुआ, इस साल अबतक 20599 रुपए महंगा हुआ सोना, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1479 रुपए बढ़कर 96761 पहुंचा, साल के अंत तक 1.10 लाख पहुंचने का अनुमान, एक किलो चांदी की कीमत 1745 बढ़कर 95845 हुई, 21 अप्रैल को सोना 99100 रुपए ऑल टाइम हाई पर था
➡दिल्ली-शहीद विनय नरवाल के परिवार से मिले राहुल गांधी, पहलगाम हमले में शहीद हुए थे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, शोकाकुल परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा, उनका हौसला,साहस देश के लिए एक संदेश है, पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है, सरकार को विपक्ष का पूरा समर्थन है, पीड़ितों के साथ पूरे देश को इंसाफ का इंतजार
➡दिल्ली - मायावती ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की, बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे, बीएसपी के कोषाध्यक्ष श्रीधर भी बैठक में रहे मौजूद , मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से बातचीत की, चुनाव आयुक्त सुखबीर संधू,विवेक जोशी भी मौजूद रहे,चुनावी प्रक्रिया और दलित-बहुजन हितों पर गंभीर चर्चा की, आने वाले चुनावों के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही भेंट।