Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार रात 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया

    नई दिल्ली 
    इनपुट: सोशल मीडिया 



    नई दिल्ली:---भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार रात 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया है।

    ये तीनों सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन था. भारत की पराक्रमी सेनाओं ने पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है. आइए जानते हैं ये कौन-कौन से ठिकाने है।

    1. बहावलपुर (पाकिस्तान) – अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किमी दूर स्थित है, यहां जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था, जिसे भारतीय सेनाओं ने ध्वस्त कर दिया है
    2. मुरिदके (लाहौर के पास) – ये आतंकी ठिकाना इंटरनेशनल बॉर्डर से 30 किमी दूर स्थित है, यहां  लश्कर-ए-तैयबा का शिविर था, जो कि 26/11 मुंबई हमले से जुड़ा था।
    3. गुलपुर (पीओके)- ये आतंकी ठिकाना LoC (पुंछ-राजौरी) से 35 किलोमीटर दूर स्थित है.

    4. लश्कर कैंप सवाई (पीओके) – ये आतंकी ठिकाना पीओजेके तंगधार सेक्टर केअंदर 30 किलोमीटर दूर स्थित है।
    5. बिलाल कैंप – जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड, ये ठिकाना आतंकियों को सीमा पार भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।(आभार)

    6. कोटली (पीओके) – एलओसी से 15 किमी दूरस्थित लश्कर का शिविर. ये 50 से अधिक आतंकियों की क्षमता वाला ठिकाना था।

    7. बरनाला कैंप– ये आतंकी ठिकाना LoC से 10 किमी दूर स्थित था. 

    8. सरजाल कैंप- सांबा-कठुआ के सामने इंटरनेशनल बॉर्डर से 8 किमी दूर स्थित जैश का प्रशिक्षण केंद्र

    9. मेहमूना कैंप (सियालकोट के पास)– ये हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण शिविर था और इंटरनेशनल बॉर्डर से 15 किमी दूरी पर स्थित था।


    *भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’: पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक*  

    नई दिल्ली :--भारत ने सोमवार तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओजेके (पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर) में स्थित *9 प्रमुख आतंकी शिविरों* पर सर्जिकल स्ट्राइक कर बड़ा जवाबी कदम उठाया है। यह कार्रवाई हाल ही में घाटी में हुए आतंकी हमलों के जवाब में की गई है।  

    सूत्रों के अनुसार, इस गुप्त सैन्य अभियान को भारतीय सशस्त्र बलों ने अत्यंत सटीकता और रणनीति के साथ अंजाम दिया। *इन ठिकानों को भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाने और समर्थन देने का जिम्मेदार* माना जाता है।  

    हमले की मुख्य जगहें और आतंकी कनेक्शन:

    1. बहावलपुर: जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किमी अंदर।  
    2. मुरीदके:लश्कर-ए-तैयबा का बेस कैंप, जहां से 26/11 के मुंबई हमलावर प्रशिक्षित हुए थे।  
    3. गुलपुर (पीओजेके): पुंछ-राजौरी हमलों (2023) और तीर्थयात्रियों की बस पर हमले से जुड़ा शिविर।  
    4. सवाई (तंगधार सेक्टर):गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमलों से जुड़ा लश्कर शिविर।  
    5. बिलाल कैंप: जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख लॉन्चपैड।  
    6. कोटली कैंप: लश्कर का बमवर्षक कैंप, करीब 50 आतंकियों की क्षमता।  
    7. बरनाला कैंप: एलओसी से महज 10 किमी दूर, आतंकियों की आवाजाही का मुख्य केंद्र।  
    8. सरजाल कैंप: सांबा-कठुआ सीमा के पास, जैश का बड़ा ट्रेनिंग बेस।  
    9. महमूना कैंप (सियालकोट के पास): हिजबुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण केंद्र।  

    पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर किसी हमले की पुष्टि नहीं की है, जबकि भारत सरकार ने अब तक आधिकारिक बयान देने से परहेज किया है।  

    राजनीतिक हलचल और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं
    भारत में विपक्ष और सत्ताधारी दलों ने ऑपरेशन की सराहना की है। वहीं, अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को समर्थन देने की बात कही है।


    Bottom Post Ad

    Trending News