उत्तर प्रदेश हरदोई
इनपुट:सोशल मीडिया
बेनीगंज हरदोई:---बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोखुरापुरवा में सोमवार देर रात 3 बजे घर में सो रहे पिता की उसके बेटे ने ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। 112 द्वारा घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। वहीं दोखी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की घटना से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताते चलें कि बेनीगंज कोतवाली के गोखुरापुरवा निवासी महावीर पुत्र घनश्याम 50 शराब का आदी था, जिसके दो बच्चों में एक बेटी व बेटा है, बेटी की शादी 1 वर्ष पूर्व में हो चुकी है, बेटा अभी अविवाहित है। मृतक महावीर अपनी पुस्तैनी भूमि बेचकर व लोगों से पैसे उधार लेकर शराब पीता व गांव के कुछ लोगों को भी पिलाता था। बेटा राहुल लगातार पिता की इस हरकत का विरोध कर रहा था, बार बार कहने के बावजूद लड़के की बात ना मानने पर गुस्से में सोमवार देर रात 3 बजे राहुल ने सो रहे पिता के सिर पर ईंट से वार कर दिया, जिससे महाबीर की मौके पर मौत हो गई। वहीं कुछ स्थानी निवासियों के बताएनुसार राहुल की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। जो आए दिन पिता महावीर से वाद विवाद किया करता था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुछ देर बाद पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना संबंधी सैंपल व जरूरी साक्ष्य जुटाए। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोखी बेटे को जेल भेज दिया।