Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:पूर्व नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित पांच के विरुद्ध दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस


    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट: सुरेश कुमार राजाराम 
    अयोध्या :---बीकापुर तहसील में तैनात तत्कालीन पूर्व नायाब तहसीलदार, सहायक रजिस्ट्रार कानून गो तथा राजस्व लेखपाल का एक अजीब कारनामा सामने आया है। आरोप है कि वरासत को दरकिनार करके गलत वसीयत के आधार पर माता-पिता की मौत के बाद पुत्री के नाम वरासत मिली भूमि दूसरे के नाम नामांतरण कर दी गई है। शिकायत होने के बाद न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस द्वारा बीकापुर के तत्कालीन नायब तहसीलदार, राजस्व लेखपाल, सहायक रजिस्ट्रार कानून गो सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है। मामला तहसील क्षेत्र के रमवाकला गांव का बताया जाता है। पीड़ित आशा देवी पुत्री स्वर्गीय वंशराज की शिकायत पर मामले में आरोपी तत्कालीन नायब तहसीलदार गजानन दुबे, तत्कालीन राजस्व लेखपाल ईश्वरचन्द मिश्र, तत्कालीन सहायक रजिस्टर कानून गो नाम अज्ञात, रमवाकला हैदरगंज निवासी घनश्याम, तथा पारा राम हैदरगंज निवासी चित्रांगद पाण्डेय के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई है। पूर्व नायब तहसीलदार और राजस्व कर्मियों के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तहसील में हलचल है।

    Bottom Post Ad

    Trending News