Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    मुख्य निर्वाचन आयोग में बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से हुई महत्वपूर्ण बैठक



    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट:सोशल मीडिया 
    लखनऊ :-- भारत निर्वाचन आयोग ने आज निर्वाचन सदन में बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से संवाद स्थापित किया। इस बैठक में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु. मायावती के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। आयोग की ओर से मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु एवं डॉ. विवेक जोशी उपस्थित रहे।

    यह संवाद भारत निर्वाचन आयोग की उस पहल का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों से सीधे संवाद स्थापित कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सहभागी बनाया जा रहा है। आयोग का उद्देश्य है कि चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सभी पक्षों की राय सुनी जाए और उन्हें कानूनी दायरे में रखते हुए यथासंभव चुनाव प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए।

    बैठक के दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधियों ने आयोग के समक्ष अपने सुझाव एवं चिंताओं को रखा। आयोग ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि सकारात्मक सुझावों को अमल में लाने का प्रयास किया जाएगा।

    गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। इनमें मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ 40, जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ 800 तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ 3,879 बैठकें शामिल हैं, जिनमें 28,000 से अधिक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हो चुके हैं।

    यह संवाद श्रृंखला आयोग के उस व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है, जो लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करता है।

    Bottom Post Ad

    Trending News