उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :---ऊंचगांव में छत के पंखे के सहारे किशोर का शव फंदे से लटकता मिला, शव पीएम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुटी है।
खबर अयोध्या जनपद की तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी रामपुर भगन के उंचगांव की है । जहां पर मंगलवार की सुबह किशन पुत्र कुलदीप उम्र लगभग 14 वर्ष का शव छत के पंखे से फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला । बताया गया है कि मृतक का पिता नौकरी के सिलसिले में बाहर है और मां मायके चली गई है । वही ग्राम प्रधान पवन यादव ने मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे के आसपास जानकारी देते हुए बताया कि चारपाई के पट्टे के सहारे शव लटकता हुआ लोगों को दिखाई दिया था । इसकी सूचना तारुन पुलिस को दे दी गई है ।वहीं मामले में थाना अध्यक्ष तारुन संदीप त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है । अग्रिम कार्यवाही चल रही है ।