Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    धारा 69,351(3)BNS से सम्बंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 


    बांसडीह रोड बलिया:---थाना बांसडीहरोड, जनपद बलिया धारा 69,351(3) बी0एन0एस0 से सम्बंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
     पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/ वांछित अभियुक्तों/वारण्टीयों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बाँसडीह श्री प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष श्री अजय पाल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक-29.06.2025 को थाना बांसडीह रोड पुलिस टीम के उ0नि0 श्री महेन्द्र रावत मय हमराह/कर्मचारीगण के साथ चेकिंग तलाशी/विवेचना सम्बन्धित मु0अ0स0 109/25 धारा 69,351(3) बी0एन0एस0 में मामूर थे कि मुखविर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित *अभियुक्त विनय सोनी पुत्र भोला सोनी निवासी रघुनाथपुर पीपरपाती थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र 24 वर्ष* को S.S. पैरामाउण्ट स्कूल आमघाट तिराहे के पास समय 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0न्यायालय भेजा गया ।   
    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -
    1. विनय सोनी पुत्र भोला सोनी निवासी रघुनाथपुर पीपरपाती थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र 24 वर्ष
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    1.उ0नि0 श्री महेन्द्र रावत थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ।
    2.का0 का0 विभूति यादव थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ।
    3.का0 श्याम सिंह थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया । 


    Bottom Post Ad

    Trending News