उत्तर प्रदेश लखनऊ/प्रयागराज
इनपुट:सोशल मीडिया
महिलाएं-बच्चे घायल, प्रयागराज पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ा
प्रयागराज/लखनऊ:---आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद को रविवार को प्रयागराज में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। वह कौशांबी और करछना में हाल में हुई घटनाओं के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने जा रहे थे। फिर वह अपने समर्थकों के साथ सर्किट हाउस में ही धरने पर बैठ गए।
वहीं, इसके विरोध में चंद्रशेखर के समर्थकों ने करछना इलाके में सड़क पर हंगामा कर दिया। लोगों ने पुलिस की गाड़ियां तोड़ दीं और बसों पर पथराव कर दिया। भडेवरा बाजार में आम नागरिकों पर ईंट पत्थर चलाए। भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चे जख्मी हुए हैं। दुकानदारों ने कहा कि सवर्ण समाज की दुकानों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की। लेकिन, लोग मानने को तैयार नहीं हैं। हालात काबू में करने के लिए आरएएफ को भी मौके पर बुलाया गया है।