उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:राजेश कुमार पांडेय
अयोध्या :--विकासखंड तारुन अंतर्गत जाना बाजार ग्राम सचिवालय में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को भाजपाइयों सहित क्षेत्रीय लोगों में सुना । इस दौरान डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रामलीला मैदान में मां के नाम पर पौधारोपण करते हुए लोगों को प्रोत्साहित भी किया गया । मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष हैदरगंज महेंद्र मिश्रा, रामप्रताप जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि अरविंद वर्मा, सरयू प्रसाद जायसवाल, जगदंबा प्रसाद सिंह, पंकज चौबे, महेश गुप्ता, नरेंद्र वर्मा, संतोष पांडेय, ममता कसौधन, कांति कनौजिया, साधना भारती, माधुरी सिंह सहित लोग उपस्थित रहे ।