उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बांसडीह बलिया:---थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा धारा 60(1), 60(2)आबकारी अधि० व 274, 275, 3(5) बी.एन.एस. से सम्बन्धित फरार चल रहे 10 नफर वांछित अभियुक्तगण/अभियुक्ता के विरुद्ध की गयी धारा 84 BNSS की कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध तथा वांछित अभियुक्तगण की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत आज दिनांक-04.07.2025 को थाना बांसडीह जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 38/2025 धारा- 60(1), 60(2)आबकारी अधि० व 274,275,3(5)बी.एन.एस.थाना बांसडीह जनपद बलिया से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.राजाराम राजभर पुत्र स्व० जगदीश राजभर 2. संगम राजभर पुत्र राजाराम राजभर 3. मुन्ना राजभर पुत्र मानसिंह 4 विमलेश राजभर पुत्र मान सिंह 5. अभिनाश राजभर पुत्र स्व० आत्मा प्रसाद राजभर 6. भोला राजभर पुत्र स्व० आत्मा प्रसाद राजभर 7. पूजा पुत्री स्व० आत्मा प्रसाद, 8. सुगमतिया पत्नी स्व० आत्मा प्रसाद, 9.दिनेश राजभर पुत्र बिकाऊ राजभर, 10. रामअवध राजभर पुत्र स्व० जगदीश राजभर* समस्त निवासीगण चांदपुर 55 थाना बांसडीह जनपद बलिया के विरूद्ध धारा 84 बी.एन.एस.एस. की कार्यवाही जारी की गयी ।
अवगत कराना है कि उपरोक्त 10 नफर वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता जो निरन्तर फरार चल रहे हैं तथा मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे हैं । जिस पर मा0 न्यायालय के आदेश पर धारा 84 BNSS के तहत उद्घोषणा की गयी तथा उपरोक्त अभियुक्त के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर उनके घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी । यदि फरार अभियुक्तगण/अभियुक्ता समयावधि के भीतर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो उसकी चल सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर विवेचक उ0नि0 श्री अखिलेश नारायण सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारीगण थाना बांसडीह जनपद बलिया मौजूद रहें ।