Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Sensex शेयर बाजार तीन दिन की गिरावट के बाद उछला, सेंसेक्स 446 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,800 के पार



    नई दिल्ली 
    इनपुट: सोशल मीडिया 
    नई दिल्ली:--तीन दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 81,337.95 और निफ्टी 140 अंक बढ़कर 24,821.10 पर बंद हुआ। इस उछाल की वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे ब्लू-चिप शेयरों में आई मजबूती रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 538 अंक तक उछला। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.21% की बढ़त दर्ज हुई, जबकि एलएंडटी, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और मारुति जैसे दिग्गज शेयरों में भी तेजी देखी गई। वहीं, एक्सिस बैंक, टीसीएस, टाइटन और आईटीसी में गिरावट रही। वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजारों में तेजी दिखी जबकि एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे टूटकर 86.81 पर बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड का दाम 0.63% बढ़कर 70.48 डॉलर प्रति बैरल हो गया। सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 6,082 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की थी। ब्लू-चिप कंपनियों में मजबूती बाजार को आगे सहारा दे सकती है, हालांकि एफआईआई की बिकवाली चिंता का विषय बनी हुई है।



    Bottom Post Ad

    Trending News