उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
मनियर बलिया:---थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा कच्ची/देशी अपमिश्रित शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक पिपिया में 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची देशी शराब सहित अपमिश्रण सामग्री भी बरामद।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब / मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह व थानाध्यक्ष मनियर के नेतृत्व मे थाना मनियर पुलिस टीम को मिली सफलता ।
दिनांक 01/07/2025 को थाना मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 श्री चंद्रहास राम मय फोर्स के थाना हाजा से रवाना होकर बगराज देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन रोकथाम जुर्म जरायम में खजुरी मोड़ पर खड़े होकर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिरी सूचना पर छितौनी मोड़ तिराहा के पास से 01 नफर अभियुक्त अवनीश कुमार पुत्र भीम राजभर सा0 दुरौंधा थाना मनियर जनपद बलिया उम्र 28 वर्ष को पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक पिपिया में देशी शराब तथा प्लास्टिक पन्नी से यूरिया, नौसादर, फिटकरी, नमक बरामद हुआ । देशी कच्ची शराब रखने के बारे में अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने से काशीर रहा । पकड़े गए व्यक्ति का यह कार्य अंतर्गत धारा 60(1) ex act व धारा 274,275 BNS का दंडनीय अपराध हैं बताते हुए समय करीब 22.13 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया था । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 144/2025 धारा 60(1) ExAct व 274,275 B.N.S पंजीकृत किया गया । उपरोक्त प्रकरण के संबन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 -144/2025 धारा 60(1) Ex Act व 274, 275 B.N.S थाना मनियर बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अवनीश कुमार पुत्र भीम राजभर सा0 दुरौधा थाना मनियर जनपद बलिया उम्र 28 वर्ष
बरामदगी-
1. 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची देशी शराब
2. यूरिया 500 ग्राम
3. नौसादर 200 ग्राम
4. फिटकरी 200 ग्राम
5. नमक 500 ग्राम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 श्री चंद्रहास राम थाना मनियर जनपद बलिया
2. हे0का0 कमला यादव थाना मनियर जनपद बलिया
3. का0 अक्षय शुक्ला थाना मनियर जनपद बलिया