Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:डायट पकवाइनार के परित्यक्त भवन में 01 लड़की के द्वारा दुपट्टा से फांसी लगाकर दी जान

    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 



    रसड़ा बलिया:---आज दिनांक 16.07.2025 को समय लगभग 17.30 बजे थाना रसड़ा क्षेत्रान्तर्गत डायट पकवाइनार बलिया के परित्यक्त भवन में 01 लड़की के द्वारा अपने दुपट्टा से फांसी लगाने की सूचना चौकी पकवाईनार को प्राप्त हुआ। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी रसड़ा मय फोर्स फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचकर मौके का परीक्षण कर शव को कब्जा पुलिस में लिया गया,शव की शिनाख्त प्रिया गिरि पुत्री सुरेन्द्र गिरि निवासी नरसिंह मठिया पकवाइनार उम्र लगभग 25 वर्ष के रुप में हुई । परिजनों से वार्ता कर व शव का पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया । मौके से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, जिसका परीक्षण किया जा रहा है। प्रकरण की विस्तृत जाँच, साक्ष्य-संकलन व पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी । मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है ।इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा की वीडियो बाइट।

    परित्यक्त भवन में युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला पुलिस जांच में जुटी- अनिल झा अपर पुलिस अधीक्षक बलिया थाना रसड़ा क्षेत्र के डायट पकवाइनार स्थित एक परित्यक्त भवन में बुधवार शाम एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही चौकी पकवाइनार पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद क्षेत्राधिकारी रसड़ा ने फोर्स व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का परीक्षण किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया पूरी की। मृतका की शिनाख्त प्रिया गिरि (उम्र लगभग 25 वर्ष), पुत्री सुरेन्द्र गिरि, निवासी नरसिंह मठिया, पकवाइनार के रूप में हुई है।

    पुलिस के अनुसार, युवती ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसे परीक्षण के लिए भेजा गया है। परिजनों से वार्ता के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच, साक्ष्य संकलन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है

    Bottom Post Ad

    Trending News