उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
परित्यक्त भवन में युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला पुलिस जांच में जुटी- अनिल झा अपर पुलिस अधीक्षक बलिया थाना रसड़ा क्षेत्र के डायट पकवाइनार स्थित एक परित्यक्त भवन में बुधवार शाम एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही चौकी पकवाइनार पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद क्षेत्राधिकारी रसड़ा ने फोर्स व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का परीक्षण किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया पूरी की। मृतका की शिनाख्त प्रिया गिरि (उम्र लगभग 25 वर्ष), पुत्री सुरेन्द्र गिरि, निवासी नरसिंह मठिया, पकवाइनार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, युवती ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसे परीक्षण के लिए भेजा गया है। परिजनों से वार्ता के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच, साक्ष्य संकलन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है