उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
अयोध्या/लखनऊ:--- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, गोरखपुर में आज करेंगे पूजा अर्चना, गौ सेवा, सीएम योगी लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, गोरखपुर से लखनऊ के लिए CM होंगे रवाना, एम युवा कॉन्क्लेव-एक्सपो-2025 का शुभारंभ आज, पोर्टल यू.पी. मार्ट की भी सीएम करेंगे लॉन्चिंग , 10 बजे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम
➡लखनऊ- धर्मांतरण मामले में गिरफ्तारी का मामला, आगरा के थाना सदर बाजार में हुई थी FIR, 6 राज्यों से 10 अभियुक्त गिरफ्तार हुए थे, पुलिस की 4 दिन रिमांड अर्जी बढ़ाने की अर्जी, कोर्ट ने 4 दिन की अतिरिक्त रिमांड दी, एसबी कृष्णा, हसन अली, मो अली, रहमान कुरैशी रिमांड बढ़ी, 1 अगस्त तक आगरा पुलिस करेगी पूछताछ
➡लखनऊ- लारी कॉर्डियोलॉजी के ओपीडी में अव्यवस्था, दूर से आए मरीज टोकन के लिए लगाते लाइन, टोकन मिलने के बाद बनता है ओपीडी का पर्चा, काउंटर कम होने से मरीज, तीमारदारों को दिक्कत, दवा लेने के लिए मरीजों को होती है दिक्कत
➡बस्ती- अज्ञात कारणों से लगी दुकान में आग, दुकान में रखी लकड़ी में लगी भीषण आग, लोगों ने दमकल टीम संग किया प्रयास , आग बुझाने का किया जा रहा है प्रयास, कोतवाली थानक्षेत्र के बजाज एजेंसी के पास की घटना
➡बहराइच- जच्चा-बच्चा की मौत से भड़के परिजन, मेडिकल कॉलेज में दोनों की मौत, परिजनों का मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप, पयागपुर के सोहरियावा गांव निवासी थी महिला, पहले बच्चे की मौत, कुछ घंटों बाद जच्चा की मौत, मौके पर पहुंचे CMS मदन मोहन मणि त्रिपाठी, दोषियों के विरुद्ध उठाई कार्रवाई की मांग, बहराइच मेडिकल कॉलेज के महिला वार्ड का मामला
➡कानपुर- खेल-खेल में बच्चे ने दोस्त की ली जान, 15 वर्षीय दोस्त के सीने में मारा थ्रेड कटर, 11 साल के बच्चे ने दिया वारदात को अंजाम, हार्ट साइड में चोट लगने से सुरजीत घायल, परिजन काशीराम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, मृत घोषित, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच की शुरू, चकेरी थानाक्षेत्र के पटेल नगर का मामला
➡सीतापुर - डरे सहमे युवक ने खुद को लगाई आग, फोन चोरी की झूठी एप्लीकेशन पर डरा था, पुलिस चौकी के दो सिपाहियों पर आरोप , गंभीर अवस्था में युवक लखनऊ रेफर, जनपद के तंबौर थाना क्षेत्र का मामला
➡हापुड़- सेंट्रल नारकोटिक्स की टीम का गंगानगरी में छापा, एक मकान के बाहर नोटिस किया चस्पा, लोगों को कार्यालय में स्पष्टीकरण देने का निर्देश, पूर्व में मकान से 80 लाख रूपये की दवा मिली थी
➡हापुड़- लिपिक का नगरपालिका अधिकारियो पर आरोप, कर निर्धारण अधिकारी पर अभद्रता का आरोप, जल प्रभारी पर अभद्रता व धमकी देने का आरोप, जल विभाग के लिपिक ने की है शिकायत, अधिशासी अधिकारी से की मामले की शिकायत, पिलखुआ नगर पालिका का मामला
➡आगरा - ADA बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा, पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई , सूरसदन, बिजलीघर बस अड्डे का पीपीपी मॉडल लागू, बैठक में दोनों जगह के प्रस्ताव पास, अटलपुरम में लगेगी पूर्व पीएम की प्रतिमा, सुरसदन प्रेक्षागृह का संचालन पीपीपी मॉडल पर, पिछली बैठक की अनुपालन आख्या की भी समीक्षा
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत , ससुराली पक्ष के पांच लोगों पर केस कराया, सभी पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज, पुलिस ने केस दर्जकर जांच पड़ताल में जुटी, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव का मामला
➡आगरा - आज आगरा आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, दो दिन शहर में रहेंगी राज्यपाल, दोपहर 2 बजे आगरा आएंगी राज्यपाल, नेशनल चैंबर के 77वें स्थापना दिवस समारोह, क्वींस मैरी लाइब्रेरी का राज्यपाल करेंगी उद्घाटन, विभिन्न कार्यक्रमों, बैठकों में शामिल होंगी
➡वाराणसी- वाराणसी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में सचिन रावत घायल, भर्ती, एक अन्य बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, तितली गैंग का सरगना है सचिन रावत, मौके से चोरी का माल हुआ बरामद, सरगना पर एक दर्जन से अधिक केस हैं दर्ज, भेलूपुर और लंका पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
➡मेरठ- युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, टेंट संचालक रोहित की बेरहमी से हत्या, बीच बचाव कराने आए भाई पर हमला, मामूली विवाद में रितिक ने रोहित की जान ली, ग्रामीणों का आरोपी के घर तोड़फोड़ का प्रयास, तीन थानों की पुलिस लोगों को समझाने में जुटी, हत्या कर आरोपी घर बंद कर हुए फरार, परतापुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर की घटना
➡दिल्ली - आज राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, विदेश मंत्री करेंगे चर्चा की शुरुआत, एस जयशंकर सदन में चर्चा की शुरुआत करेंगे, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लेंगे हिस्सा
-----------------------------------------------------------------------------------