उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बांसडीह बलिया:---दिनांक 30.06.2025 को आवेदक द्वारा थाना बांसडीह पर सूचना दी गई कि उसकी बेटी ज्योति सिंह की शादी केवरा निवासी संजय सिंह के साथ 09 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, उसकी पुत्री ज्योति सिंह को उसका पति संजय सिंह मारकर शव को छिपा दिया है। उक्त सूचना पर आरोपी संजय सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया । पूछताछ से आरोपी संजय सिंह ने बताया कि विवाद को लेकर उसकी पत्नी ज्योति सिंह ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसे इलाज हेतु ले जाते समय मृत्यु हो गयी तदोपरान्त शव को जला दिया गया, कड़ाई से पूछताछ करने पर संजय सिंह द्वारा बताया गया कि उसने अपनी पत्नी के शव को सरयु नदी में प्रवाहित कर दिया। शव की तलाश हेतु थाना स्थानीय की पुलिस प्र0नि0 मय हल्का उ0नि0, मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण, महिला आरक्षी आदि लोग कुड़िया घाट सरयु नदी पर जाकर नाविकों, ग्रामीणों एवं चरवाहों के माध्यम से आस पास काफी तलाश की जा रही है तथा आवेदक की तहरीर पर थाना स्थानीय द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा की वीडियो बाइट।