उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
नरही बलिया:---थाना नरही जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक बोरी में 07 पेटी से कुल 315 अदद पाउच बन्टी बबली अवैध देशी शराब व 01 अदद मोटर साईकिल बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना नरही पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 12.07.2025 को उ0नि0 गणेश पाण्डेय मय हमराह देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के मौजूद थे कि जरिए मुखबिर की सूचना पर उजियार गंगा घाट बहद, ग्राम उजियार से अभियुक्त *विवेक चौधरी पुत्र अर्जुन चौधरी निवासी कालीघाट सरायकोटा थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद 01 अदद मोटर साइकिल रजि0 सं0 BR44J8540 को MV एक्ट के तहत सीज की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 166/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी-
1. 07 पेटी में कुल 315 अदद बन्टी बबली अवैध देशी शराब कुल 63 लीटर ।
2. 01 अदद मोटर साइकिल रजि0 सं0 BR44J8540
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
विवेक चौधरी पुत्र अर्जुन चौधरी निवासी कालीघाट सरायकोटा थाना नरही जनपद बलिया ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 166/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री गणेश पाण्डेय हे0का0 गनपत राम हे0का0 अशोक कुमार गिरि थाना नरही जनपद बलिया ।