Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:'सभी ने लूटने का काम किया', बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी ने मोतिहारी में कांग्रेस-आरजेडी पर कसा तंज


    मोतिहारी बिहार 
    इनपुट:सोशल मीडिया 

    मोतीहारी बिहार:--प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को मोतिहारी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की सरकारों ने हमेशा बिहार को लूटने का काम किया था, यह लोग बिहार से बदला ले रहे थे. पीएम मोदी ने करोड़ों रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि पटना को पुणे की तरह और गया को गुरुग्राम जैसा बनाएंगे.


    प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ''ये धरती चंपारण की धरती है. इस धरती ने इतिहास बनाया है. आजादी के आंदोलन के इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई. अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी. आज यहां से 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास हुआ है. मैं आप सभी को और सभी बिहारवासियों को इन विकास परियोजनाओं की बहुत-बहुत बधाई देता हूं.''

    आंदोलन की धरती है बिहार - पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''बिहार की धरती आंदोलन की धरती है. अब यही धरती बिहार को विकास की नई दिशा देगी. राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है. कांग्रेस RJD की सरकार ने हमेशा बिहार को लूटने का काम किया था. 2014 के बाद आपने केंद्र में मुझे सेवा का मौका दिया, हमने बदला लेने वाली इस राजनीति को समाप्त कर दिया. आज की पीढ़ी को यह जानना जरूरी है कि दो दशक पहले बिहार के हक का पैसा कैसे लूटा गया.''


    मुंबई जैसा बनेगा मोतिहारी - प्रधानमंत्री मोदी

    पीएम मोदी ने मुंबई और गुरुग्राम जैसे शहरों का जिक्र करते हुए कहा, ''हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो. जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गया जी में भी बनें. पुणे की तरह पटना में भी औधोगिक विकास हो. सूरत की तरह ही संथाल परगना का भी विकास हो. जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और जाजपुर में भी टूरिज्म के नए रिकॉर्ड बने. बेंगलुरु की तरह वीरभूम के लोग भी आगे बढ़ें.''

    पूर्वी राज्यों को लेकर क्या बोले प्रधानमंत्री

    उन्होंने कहा, ''21वीं सदी में दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. एक समय जो ताकत केवल पश्चिमी देशों के पास होती थी, उसमें अब पूरब के देशों का दबदबा और भागीदारी बढ़ रही है. पूरब के देश अब विकास की नई रफ्तार पकड़ रहे हैं. जैसे दुनिया में पूर्वी देश विकास की दौड़ में आगे जा रहे हैं, वैसे ही भारत में ये दौर हमारे पूर्वी राज्यों का है.''

    Bottom Post Ad

    Trending News