उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार में निःस्वार्थ भाव से गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए ग्रामीणों द्वारा रविवार के दिन पंचायत भवन अखार पर सेवा समिति अखार का विधिवत गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, उपाध्यक्ष लालजी सिंह, सचिव पंचदेव दुबे, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह के अलावा सक्रिय सदस्य के रूप में शैलेश सिंह और पिंटू पासवान का चयन किया गया। साथ ही यह तय किया गया कि निकट भविष्य में समिति का और विस्तार किया जाएगा।
इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने कहा कि यह समिति अखार ग्राम पंचायत में जन सहयोग के बल पर जरूरतमंद की मदद करने के लिए तत्पर रहेगी। कहा कि सेवा के कार्य को करने के लिए जरूरी नहीं है कि कोई पद वाला व्यक्ति ही सेवा करेगा सच्ची लगन और निष्ठा हो तो बिना पद वाला व्यक्ति भी लोगों सेवा कर सकता है। इस संस्था की नींव रखने वाले रणजीत सिंह को समिति का संरक्षक बनाया गया। जिन्होंने कहा कि मनुष्य होने के नाते हम सभी का कर्तव्य है कि हमारे आस पास, पास पड़ोस में तथा गांव में कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं जो भारी मुसीबत में हो, खाने के भी लाले पड़े हो, उनके मदद के लिए हमलोगों को भले ही आपस में चंदा लगाना पड़े लेकिन उस के लिए दो वक्त की रोटी की व्यवस्था होनी चाहिए। कहा कि जागरूक समाज की पहचान यही है कि वह अपनी दृष्टि चारों तरफ घुमाए और लोगों के दर्द का एहसास करे।
इस मौके पर लिल्टू सिंह, विनीत सिंह, शैलेश सिंह, टोनी सिंह, गोलू सिंह, मोहन खरवार, गुड्डू गुप्ता, संतोष गुप्ता, छट्ठू राजभर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।