Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:देश विदेश व राज्यो कीबड़ी खबरें विस्तार से दैनिक मधुर दर्पण समाचार से प्रकाशित...


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता 
    बलिया/लखनऊ :---- कोर्ट ने छांगुर को 28 जुलाई को तलब किया, ईडी की अर्जी पर जेल से पेशी के आदेश, ईडी ने छांगुर, नवीन की 7 दिन की रिमांड मांगी, अवैध धर्मांतरण में विदेशी फंडिंग होने पर हुई थी FIR, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत FIR दर्ज की थी, ईडी की टीम सम्पत्तियों की जब्ती की तैयारी में, बैंक खातों में 40 करोड़ के लेन-देन का ब्योरा मिला-ED, नीतू, पति नवीन समेत दर्जनों की सम्पत्तियां जांच में, छांगुर, सहयोगियों की सम्पत्तियों की जांच जारी

    ➡लखनऊ- ग्राहक को दिया गया नकली सोना, ग्राहक ने लिया था गोल्ड पर लोन, लोन के पैसे जमा करने पर दिया नकली सोना, नकली जेवर वापस करने पर दर्ज हुआ केस, मणप्पुरम गोल्ड लोन के शाखा प्रबंधकों पर केस, 12 लाख के नकली ज़ेवर वापस करने का आरोप, जमा रकम 9.94 लाख भी हड़पने का आरोप, ग्राहक अमित कुमार त्रिपाठी ने लगाया आरोप, विकास नगर थाने में मुकदमा हुआ दर्ज

    ➡लखनऊ - ठग ने रिटायर्ड डाककर्मी से ठगे 5 लाख रुपए, ठग ने खुद को एटीएस अधिकारी बताकर की ठगी, पीड़ित को 2 घंटे तक रखा 'डिजिटल अरेस्ट' में, आतंकी संगठन से संबंध होने का दिखाया था डर, डर दिखाकर पीड़ित से ऐंठ लिए 5 लाख रुपए, सरोजनीनगर निवासी दिवाकर प्रकाश से ठगी की, पुलिस और साइबर सेल ने शुरू की जांच

    ➡लखनऊ- शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग में दर्ज हुआ केस, नाबालिग लड़की के शोषण में दर्ज हुआ केस, पॉक्सो एक्ट में आरोपी अरमान के खिलाफ FIR, इंस्टाग्राम के माध्यम से नाबालिग को बहलाने का आरोप, शारीरिक शोषण, आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप, वीडियो वायरल करने की धमकी, पैसे मांगने का आरोप, चिनहट पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी

    ➡लखनऊ- लखनऊ से श्रीनगर की सीधी उड़ान फिर स्थगित, दो बार स्थगित की जा चुकी है विमान सेवा, पहलगाम हमले के बाद यात्री घटने से बंद हुई थी फ्लाइट, 180 से घटकर 35 तक पहुंच गई थी यात्रियों की संख्या, कनेक्टिंग फ्लाइट के सहारे श्रीनगर जा सकेंगे यात्री

    ➡लखनऊ- दुष्कर्म केस में जेल से छूटे युवक ने लगाई फांसी, 35 वर्षीय रोहित यादव ने लगाई फांसी, पति-पत्नी में हुए विवाद के बाद लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मातादीन हात नाका थाना क्षेत्र का मामला

    ➡लखनऊ - बुजुर्ग की लिफ्ट डक्ट में गिरकर मौत, बुजुर्ग को PGI इलाज के लिए लाया गया था, गाजीपुर निवासी थे मृतक विजय यादव, मृतक निजी काम से निकले थे बाहर, लखनऊ के BBD थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

    ➡मिर्जापुर- किसानों ने उठाया बिजली का मुद्दा, किसान दिवस की बैठक में उठाया मुद्दा, किसान नेता लाला मिश्रा ने लगाया आरोप, हर दिन गांव में फर्जी छापेमारी की जा रही, छापेमारी कर 1 लाख की हो रही अवैध वसूली, DM के सामने जवाब नहीं दे पाए प्रवर्तन दल के अधिकारी, डीएम ने किसान बैठक में कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था है खराब- डीएम, बिजली फाल्ट ठीक करने में लग रहा समय- डीएम

    ➡मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाश घायल, अनिल दुजाना गैंग के सदस्य है अरुण और साहिल, संभल में मिनी बैंक लूट में वांछित थे दोनों लुटेरे, बदमाशों पर लूट, रंगदारी, गैंगस्टर के 20 केस दर्ज, बदमाशों से एक बाइक, दो तमंचे, कारतूस बरामद, बुढ़ाना कोतवाली के विज्ञाना मार्ग पर हुई मुठभेड़

    ➡अयोध्या- बुजुर्ग महिला को परिजनों द्वारा छोड़े जाने का मामला, इलाज के दौरान महिला की मौत, अस्पताल में तोड़ा दम, पुलिस ने शुरू की जांच, सभी पहलुओं को खंगाल रही टीम, CCTV में कैद घटना, 2 महिलाएं दिखी बुजुर्ग को छोड़ते हुए, महिला को ई-रिक्शा से लेकर पहुंचे थे परिजन, छोड़कर फरार, कोतवाली अयोध्या के दर्शननगर चौकी क्षेत्र का मामला

    ➡शामली - जनपद में IGL पाइप गैस लाइन में दौड़ा करंट, बच्ची को 16 सेकंड तक लगे करंट से झटके, मां ने बच्ची को करंट से बचाने का किया प्रयास, करंट लगने का लाइव वीडियो CCTV कैमरे में कैद, बच्ची के मामा ने झटका मारकर बचाई जान, शामली शहर के मोहल्ला रेलपार का मामला.

    ➡मुज़फ्फरनगर - नकाबपोश युवकों ने दुकानदार को जमकर पीट, मारपीट कर युवक बेल्ट लहराते हुए फरार , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , पुलिस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी , नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड का मामला

    ➡मऊ- फर्जी डी फार्मा डिग्री मामले में 2 अभियुक्त अरेस्ट, पुलिस ने फरार दोनों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मयंक तिवारी, अवनीश पांडेय को किया गिरफ्तार, फरार वांछित अभियुक्तों पर था 25-25 हजार का इनाम, सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने दी जानकारी

    ➡मुजफ्फरनगर - विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हिमांशी की मौत से परिवार में मचा कोहराम, मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, परिजनों ने सास,ससुर,पति,देवर पर हत्या का आरोप,m पुलिस ने सास और ससुर को किया गिरफ्तार, बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी सखावत की घटना

    ➡संतकबीरनगर - कक्षा 12 के छात्र को बनाया गया बंधक, सुनसान मकान में की गई छात्र की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस हुई सक्रिय, छात्र की तहरीर पर 1 नामजद, 4-5 अज्ञात पर केस, हिमांशु छात्र को बाइक पर बैठाकर ले गया था, नव निर्मित मकान में ले जाकर की मारपीट,  छात्र को दी गई जान से मारने की धमकी

    ➡गाजियाबाद- बिजली कटौती को लेकर पब्लिक में आक्रोश, लाल कुआं के पास जीटी रोड पर किया जाम, 15 दिनों में दूसरी बार रोड जाम कर प्रदर्शन, ऊर्जा मंत्री के कड़े निर्देशों के बाद भी हालात में सुधार नहीं, नगर कोतवाली क्षेत्र में लगाया गया था जाम

    ➡हापुड़- बाइक सवार दंपति पर कार सवारों ने किया हमला, बाइक के पास से कार निकालने को लेकर हुआ विवाद, कार सवार ने बाइक सवार दंपति को दी धमकी, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी, नगर कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर का मामला

    ➡ऊधमसिंहनगर- पंचायत चुनाव के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद, जबरन वोट डलवाने को लेकर 2 पक्षों में हुआ विवाद, मतदान केंद्र पर ही भिड़े दोनों पक्षों के समर्थक हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो, प्रधान पद प्रत्याशी के समर्थकों पर महिला को पीटने का आरोप, घायल महिला को पहुंचाया गया सीएचसी सितारगंज, ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज का मामला.

    ➡दिल्ली- मानसून सत्र का आज 5वां दिन, आज भी दोनों सदन में हंगामे के आसार, बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर हंगामा जारी, 4 दिन तक संसद में नहीं हुआ कोई काम।


    Bottom Post Ad

    Trending News