Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त थानों के साइबर हेल्पडेस्क पर नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ की गयी बैठक

    उत्तर प्रदेश  जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 


    बलिया उत्तरप्रदेश:---अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बलिया द्वारा साइबर जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस लाइन सभागार बलिया में जनपद के समस्त थानों के साइबर हेल्पडेस्क पर नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ की गयी बैठक।
    बैठक के दौरान साइबर अपराध /वित्तीय धोखाधड़ी के बारें में सभी के साथ की गयी वार्ता व किया गया विचार-विमर्श एवं सर्वसम्बंधित किया गया निर्देशित।
     पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे  जागरूता अभियान के क्रम में आज दिनाँक 20.07.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपा शंकर की अध्यक्षता में थाना साइबर पुलिस टीम द्वारा पुलिस लाइन पुलिस सभागर कक्ष में जनपद के जनपद के समस्त थानों के साइबर हेल्पडेस्क पर नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित करते हुए NCRP पोर्टल प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने व अन्य कार्यवाहियों के बारे मे भी अवगत कराया गया । साइबर जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में होने वाले साइबर फ्राड, डिजिटल अरेस्ट, एटीएम फ्राड एवं उसके बचाव के बारें में वार्ता की गयी । महोदय द्वारा साइबर हेल्पडेस्क के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को थाने पर आने वाले साइबर फ्रॉड से पीड़ित व्यक्ति की समस्या सुनकर तत्काल कार्यावाही के लिए निर्देशित किया गया साथ ही पुलिस कार्यवाही/विभिन्न हेल्पलाइन न0 आदि के बारें में जागरुकता कार्यक्रम चलाकर सभी को जागरूक करने के लिए निर्देश दिये गये ।

    पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर हेल्पडेस्क बलिया पुलिस के माध्यम से आमजन से भी अपील की गयी कि अपनी गोपनीय जानकारियां जैसे अपना पासवर्ड, ओटीपी आदि किसी से भी साझा न करे । किसी ऑनलाइन लाभ या प्रलोभन से बचे एवं किसी भी प्रकार के धमकी भरे कॉल या कोई पुलिस अधिकारी बनकर डराए धमकाए तो तत्काल नजदीकी थाने व चौकी पर शिकायत करें तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर सावधानी पूर्वक काम करें तथा किसी के साथ यदि कोई भी फ्रॉड होता है तो तत्काल हेल्पलाइल नं0 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं ।
    इस कार्यक्रम  के दौरान थाना प्रभारी साइबर क्राइम बलिया, प्रभारी साइबर सेल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

    Bottom Post Ad

    Trending News