उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--क्षेत्र के नगवा गांव पूरब टोला स्थित मां काली स्थान पर "काली सेवा समिति" के तत्वावधान में ग्रामीणों के सहयोग से लोक कल्याणार्थ कराए गए अखंड हरि कीर्तन हवन-पूजन, आरती एवं भंडारे के साथ शनिवार की शाम संपन्न हो गया।
पंडित शशिभूषण चौबे ने यजमान हीरालाल के हाथों वैदिक मंत्रोचार के बीच हवन-पूजन संपन्न कराई। 24 घंटे तक चले अखंड हरिनाम संकीर्तन में गायक वीर बहादुर यादव, गायक पिंटू ठाकुर, गायक भोला पाठक सहित कई कलाकारों ने भिन्न-भिन्न धुनों में कीर्तन कर लोगों को खूब आनंदित किया। कीर्तन के बाद आरती के दौरान गायक वीर बहादुर यादव एवं गायक भोला पाठक ने कई भजन और पारंपरिक मौसमी कजरी गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को खूब झूमाया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर पूर्व प्रधान मुन्ना पाठक, डॉ. बृकेश कुमार पाठक, पिंटू जावेद, गोपाल जी चौबे, शिक्षक वीरेंद्र पाठक, सुशील पाठक, कल्लू पाठक, विश्वनाथ पांडेय, संतोष पाठक, आनंद पांडेय, राजेश सिंह, नरेंद्र पांडेय, पिंटू पाठक, राधा पाठक, धर्मेंद्र पाठक, रघुवीर राजभर, राकेश पाठक, श्याम कुमार यादव, त्रिलोकी पाठक 'सुगन', सुशील गुप्ता, आदित्य पाठक, सोनू पाठक, गोरख गुप्ता, गौरव यादव, नंदू राजभर, ओमप्रकाश प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।