Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Education:डीएम ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 की तैयारियों के सम्बंध में हुई बैठक


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 
    डीएम ने सभी ब्लॉकों, तहसीलों, ग्राम पंचायत/ग्राम सचिवालय, नगरीय निकाय या बाजारो में होल्डिंग लगाने के दिए निर्देश।

    सभी बीएलओ का व्हाट्सएप ग्रुप ब्लॉकवार बनाने के दिए निर्देश।

    बलिया :--- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए की आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची 18 जुलाई से 13 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाए। 

    सभी एसडीएम/तहसीलदार को निर्देश दिए कि अपने-अपने तहसील के अंतर्गत आने वाले विकास खण्डों में बीएलओ/सुपरवाइजर की नियुक्ति कर लिया जाए, और जिस ग्राम पंचायत में 3000 तक मतदाता हैं वहां पर एक बीएलओ, 3000 से 6000 तक मतदाता हैं वहां पर दो बीएलओ एवं 6000 से 9000 तक मतदाता हैं वहां पर तीन बीएलओ की तैनाती की जाए। 163 न्याय पंचायत स्तर पर सुपरवाइजर की तैनाती एवं पोलिंग स्टेशन बूथ 3919 है वहां पर 20 सुपरवाइजर की तैनाती की जाए। सभी विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने ब्लॉक परिसर में 20/10 साइज की एक होल्डिंग, सभी ग्राम पंचायत/ग्रामसचिवालय में एक-एक होल्डिंग तथा आंगनबाड़ी केंद्र/प्राथमिक विद्यालयों में बाल पेंटिंग किया जाए तथा 01 अगस्त से ई-रिक्शा के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतो में प्रचार- प्रसार कराए। 

    सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने- अपने तहसीलों में भी 20/10 साइज की होल्डिंग, नगरीय निकाय या बाजार में भी होल्डिंग लगाए। साथ ही अपने-अपने तहसीलों में बीएलओ/सुपरवाइजर का प्रशिक्षण कराया जाय। 07 अगस्त तक बीएलओ/सुपरवाइजर की तैनाती और प्रशिक्षण कार्य एवं अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण कर लिया जाय। सभी एसडीएम एक-एक बीएलओ/सुपरवाइजरो की फिजकली टेस्ट करेंगे, और 08 व 09 अगस्त को जिले स्तर पर प्रशिक्षण टेस्ट लिया जाएगा। मतदाता सूची में केवल नाम लिखा जाएगा जैसे श्री, कुमारी नहीं लिखा जाएगा। मतदाता सूची पर केवल बीएलओ/सुपरवाइजर एवं एसडीएम के हस्ताक्षर होगे। सभी बीएलओ ई-बीएलओ ऐप के माध्यम से घर-घर जाकर कार्य करेंगे। मतदाता सूची के पुनरीक्षण करने हेतु एक नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। नगर और ग्रामों में मतदाता सूची में नाम सम्मिलित हुआ है चिन्हित करके नाम कटवाया जाय। 01 जनवरी, 2025 से 18 वर्ष से अधिक हो मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किया जाए।बीएलओ घर-घर जाकर विधानसभा के आधार पर सूची तैयार करेंगे।

    एसडीएम/बीडीओ को निर्देश दिए कि सभी बीएलओ की व्हाट्सएप ग्रुप ब्लॉकवार बनाई जाए। बीएलओ/सुपरवाइजर की तैनाती 20 जुलाई तक हो जाए, सभी बीएलओ मतदाता सूची 27 व 30 जुलाई तक उपलब्ध कराएं, बीएलओ/सुपरवाइजर का प्रथम प्रशिक्षण 25 से 30 जुलाई के बीच कर लिया जाए और द्वितीय प्रशिक्षण 03 से 06 अगस्त के बीच शत प्रतिशत प्रशिक्षण कर लिया जाए। आरओ/एआरओ कोऑर्डिनेटर, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर का प्रशिक्षण 25 से 30 जुलाई के बीच होगा।
    बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, सभी एसडीएम, सभी बीडीओ एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News