उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--शिक्षा क्षेत्र दुबहर में सोमवार के दिन स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई, जिसमें शामिल दर्जनों विद्यालय के बच्चों को दुबहर के खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने जन जागरूकता रैली ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली में कंपोजिट विद्यालय घोड़हरा, कंपोजिट विद्यालय दुबहर मिल्की, कंपोजिट विद्यालय सनाथ पांडेय का छपरा, कंपोजिट विद्यालय माफी दुबहर, कन्या प्रा० वि० भरसर, राष्ट्रीय बालिका विद्यालय दुबहर सहित अनेक विद्यालयों के बच्चों ने गांव में घर-घर जाकर शत् प्रतिशत नामांकन कराने हेतु लोगों को जागरूक किया। वहीं रैली में शिक्षकों ने अभिभावकों से अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में नामांकन कराने की अपील की। इसमें बच्चे.. हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है। हम भी स्कूल जाएंगे, मां बाप का नाम बढ़ाएंगे। जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली दुबहर,भरसर, सनाथ पांडेय का छपरा उधर पांडेपुर, घोड़हरा आदि गांवों का भ्रमण करते हुए रैली ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहर पर पहुंची।
इस मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत पांडेय, नोडल संकुल राजेश कुमार पाण्डेय, शशिकांत पांडेय, शशिभूषण शुक्ल, श्रीकान्त दुबे, कौशल किशोर मिश्र, विश्वदीपक उपाध्याय, पंकज सिंह, अरविन्द चौबे, विमल मिश्र, हरेराम गिरि, मनीषा गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।