उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- स्थानीय थाना क्षेत्र के नगवा गांव स्थित शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को पहुंचे दुबहर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध एवं कठिन परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा करने के बारे में विधिवत जानकारी दी।
थानाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को जानकारी के क्रम में बताया कि साइबर क्राइम के ठगों से सावधान रहते हुए किसी भी प्रकार के लिंक, अनचाही कॉल रिसीव ना करें। किसी भी कठिन परिस्थिति में संयम से काम लेते हुए अपनी सुरक्षा करें। छात्र-छात्राओं के साइबर अपराध के बारे में पूछे गए सवाल को विधिवत समझते हुए बताया कि डायल 112, 1076, 1090, 1002, 1008 और 1930 पर फोन करके मदद प्राप्त कर सकते है।
उप निरीक्षक राजकुमार ने भी छात्र-छात्राओं से अपनी बातों को साझा किया। इस मौके पर कांस्टेबल शशिकांत भारती, कांस्टेबल अभिजीत पटेल, कांस्टेबल प्रेम कुमार, महिला पुलिस के अलावे शिक्षक संजय पांडेय, पूर्णेन्दु शुक्ल, मनीराम शर्मा, हरिश्चंद्र पटेल, हरेंद्र चौबे, विनीत पाठक, छोटेलाल पाठक, विवेक सिंह, जयप्रकाश पांडेय, जागृति गुप्ता, सुनील पाठक आदि मौजूद रहे।