जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
सहतवार बलिया:---थाना सहतवार जनपद बलिया पुलिस द्वारा गैंगेस्टर से सम्बन्धित ₹ 15000/- का इनामिया 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे चोरी/ लूट /नकबजनी/ की रोकथाम हेतु अभियान अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री अनिल कुमार झा व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सहतवार श्री मूलचन्द्र चौरसिया के कुशल नेतृत्व में मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 29.07.2025 को उ0नि0 श्री नितेश कुमार गुप्ता मय हमराह फोर्स के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 50/2025 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम 1986 से सम्बन्धित रु0- 15000/- का इनामिया 01 नफर वांछित अभियुक्त 1. बीरबल नट पुत्र मनारिका नट ग्राम सिंगही थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र करीब 31 वर्ष को रेलवे स्टेशन बलिया* प्लेट फार्म नंबर 01 से आज दिनांक 29.07.2025 को समय करीब 09.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. बीरबल नट पुत्र मनारिका नट ग्राम सिंगही थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र करीब 31 वर्ष
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 50/2025 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना सहतवार जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिसाहः-
2. मु0अ0सं0- 33/2024 धारा 379,411 भादवि0 में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सहतवार जनपद बलिया।
3. मु0अ0सं0 22/2024 धारा 457,380,411 भादवि थाना सहतवार जनपद बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 नितेश कुमार गुप्ता,का0 पतिराम चौरसिया,का0 रुखसाद खान थाना सहतवार जनपद बलिया ।