उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बैरिया बलिया:---थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 गुमशुदा नाबालिग बच्ची उम्र 04 वर्ष को सकुशल बरामद कर उसके परिजन को किया गया सुपुर्द ।
नाबालिग बच्ची को सकुशल मिलने पर उसके माता-पिता द्वारा बैरिया पुलिस की गयी भूरि-भूरि प्रशंसा।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में गुमशुदा बच्चों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन मुस्कान” के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपाशंकर के पर्यवेक्षण में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी एवं प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस द्वारा 01 गुमशुदा नाबालिग बच्ची को बरामद कर उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 13.07.2025 को थाना बैरिया पर एक व्यक्ति रामबाबू पासवान पुत्र स्व0 रामप्रवेश पासवान निवासी चिरैयामोड़ थाना बैरिया जनपद बलिया ने 01 नाबालिग बच्ची अपने घर के पास मिलने की थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया । नाबालिग बच्ची जो अपना घर व माता-पिता के बारे में बता नहीं पा रही थी, थाना बैरिया पुलिस टीम के उ0नि0 श्री शशांक पाण्डेय व म0आ0 जया गोस्वामी द्वारा थाना क्षेत्र में काफी खोज बीन के द्वारा नाबालिग बच्ची के माता-पिता की जानकारी किया गया । नाबालिग बच्ची के पिता जीऊत कुमार यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी इब्राहिमाबाद थाना बैरिया जनपद बलिया को सकुशल सुपुर्द किया गया । जीऊत कुमार यादव द्वारा बताया गया कि दिनांक 11.07.2025 को मेरी पुत्री खुशी कुमारीर उम्र 04 वर्ष घर से कहीं चली गयी थी, जिसकी काफी खोज-बीन किया जा रहा था लेकिन मिल नहीं रही थी । नाबालिग बच्ची को सकुशल मिलने पर उसके माता-पिता द्वारा बैरिया पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा किया गया ।