उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
उभांव बलिया:---थाना उभाव जनपद बलिया की पुलिस द्वारा अपहरण/छेड़खानी से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसडा श्री आलोक कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में थाना उभांव पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.07.2025 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे गाँव के निवासी विपिन पुत्र लल्लन आये दिन मुझसे छेडखानी करता था तथा गाडी में लेकर मेरा पीछा स्कूल तक करता व भद्दी भद्दी बाते बोलता व धमकी देता था, दिनांक 30.06.2025 को जब मै स्कूल से आ रही थी तो उसने बुलेरो गाडी में खीचकर मेरे साथ छेड़छाड़ किया तथा वीडियो बनाकर मुझे बहुत मारा पीटा और फिर लाकर मुझे सोनाडीह मगेसरी स्थान पर गाड़ी के बाहर धकेल दिया। प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 183/2025 धारा 352,74,351(3),115(2),76,77,78,140(3),296 बीएनएस* पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमे लगा दी गई थी।
इसी क्रम में आज दिनांक 05.07.2025 को प्रभारी निरीक्षक उभांव श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ व्यक्ति, तलाश वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 उपरोक्त में मामूर थे कि मुखविर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित *अभियुक्त विपिन यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी मतऊ का पूरा थाना उभांव जनपद बलिया* को हाहानाला नई बस्ती टंगुनिया के पास से समय 10.30 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया ।
सम्बन्धित अभियोग
1. मु0अ0सं0 183/2025 धारा 352,74, 351(3),115(2), 76, 77, 78, 140(3), 296 बीएनएस थाना उभांव जनपद बलिया
अभि0 का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 402/2017 धारा 386,504,507 भादवि थाना उभांव जनपद बलिया
गिरफ्तार अभि0 का नाम व पता-
1. विपिन पुत्र लल्लन निवासी सोनाडीह मतऊ का पूरा थाना उभाँव जनपद बलिया
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री गजानन्द यादव थाना उभांव जनपद बलिया
2. का0 अरविन्द यादव थाना उभांव बलिया
3. का0 अजीत यादव थाना उभांव बलिया
4. का0 अरविन्द चौबे थाना उभांव बलिया
5. म0का0 प्रतिभा थाना उभांव बलिया