Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Love jihad:अपनी ही बेटी का किया मर्डर... पति को जेल भिजवाना चाहती थी.. खुद फंस गई



    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट: रमाशंकर गुप्ता 
    लखनऊ:---UP की राजधानी लखनऊ में रोशनी खान नाम की महिला ने प्रेमी उदित जायसवाल का साथ बरकरार रखने व शौहर शाहरुख़ को जेल भिजवाने की चाहत में अपनी 7 साल की बेटी की हत्या कर दी। काफी समय से बह शौहर का घर छोड़ उदित क़े साथ लिव इन में रह रही थी। अब रोशनी खान को अरेस्ट किया गया है।

    वजह...
    शाहरुख़ बच्ची को अपने साथ ऱखना चाहता था। इसके लिए वह अदालत में जाने की तैयारी की थी. रोशनी बच्ची को देना नही चाहती थी.. इसी फेर में उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या की और नाम अपने शौहर शाहरुख़ क़े लगा दिया। मगर जाँच में क़ातिल माँ निकली।

    कैसे खुला राज...
    पुलिस क़े सामने रोशनी बार-बार अपने बयान बदलने लगी। कभी वह कहती कि पति छिपकर आया था, तो कभी कहती कि उसने दरवाजा तोड़ा। उसकी बातें बेतुकी और संदिग्ध प्रतीत हो रही थीं। पुलिस ने मौके से कोई जबरन घुसपैठ या मारपीट के प्रमाण नहीं पाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गई और उसने जुर्म कबूल कर लिया।

    Bottom Post Ad

    Trending News