उत्तर जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बांसडीहरोड, बलिया:--थाना बांसडीहरोड, जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा हत्या का प्रयास / आर्म्स एक्ट से सम्बंधित 03 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार व 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद लोहे का चाकू व 01 अदद टूटी हुयी शराब की बोतल तथा 01 अदद मोटर साइकिल बरामद।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बाँसडीह श्री प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष अजय पाल के नेतृत्व में थाना बांसडीह रोड द्वारा आज दिनांक-01.07.2025 को समय 03.00 बजे उ0नि0 संदीप कुमार द्वारा मय हमराह/कर्मचारीगण के साथ चेकिंग तलाशी व दबिश में मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर (हत्या का प्रयास संबंधी) पंजीकृत मु0अ0स0 110/25 धारा 109,351(3),352 बी0एन0एस0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त 1. सुजीत कुमार गुप्ता उर्फ सन्टु गुप्ता पुत्र गणेश गुप्ता निवासी परिखरा थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र 25 वर्ष* को जुर्म धारा 109,351(3),352 BNS व बढोत्तरी धारा 3(5) , 61(2) BNS व बढोत्तरी धारा 4/25 आर्म्स एक्ट तथा अभि0गण 2. बब्लू वर्मा उर्फ सन्तोष वर्मा पुत्र स्व0 योगेन्द्र वर्मा निवासी डुमरी थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र 35 वर्ष 3. इमरान अंसारी पुत्र जावेद अंसारी निवासी डुमरी थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष* को जुर्म धारा 109,351(3),352 BNS व बढोत्तरी धारा 3(5) , 61(2) BNS में तथा *01 नफर बाल अपचारी* को जुर्म धारा 109,351(3),352 BNS व बढोत्तरी धारा 3(5) , 61(2) BNS में अश्वनी गेट रघुनाथपुर पिपरपाती तिराहे के पास से नियमानुसार गिरफ्तार/ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0न्यायालय भेजा जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 28.06.2025 को वादी मुकदमा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे चाचा रंजीत प्रसाद पुत्र स्व0 श्याम लाल गोंड़ निवासी डुमरी थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया अपने गाँव डुमरी से बलिया की तरफ जा रहे थे कि रास्ते मे ग्राम टघरौली प्रा0 विद्यालय के पास 3 अज्ञात व्यक्ति मेरे चाचा रंजीत प्रसाद के ऊपर किसी नुकीले धारदार वस्तु से गाली गुप्ता व जान मारने की धमकी देते हुए जान से मारने के नियत से वार कर दिये जिससे उन्हे काफी अधीक चोट आ गयी हैं । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा था, जिस क्रम में गिरफ्तारी की गयी है ।
घटना का कारण/विस्तृत विवरण-
दिनांक 28.06.2025 को थाना बांसडीह रोड क्षेत्र में स्थित ग्राम टघरौली में घटित घटना के अनावरण में पाया गया कि अभियुक्त बब्लू वर्मा उर्फ सन्तोष वर्मा पुत्र स्व0 योगेन्द्र वर्मा निवासी डुमरी थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र 35 वर्ष के द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामित अन्य अभियुक्तगण व बाल अपचारी के साथ मिल कर साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया गया । बब्लू वर्मा उपरोक्त के चाचा अशोक सोनी पुत्र ऋखदेव निवासी डुमरी थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया के द्वारा एक जमीन बेची जा रही थी जिसको बब्लू वर्मा के मना करने के बावजूद *पीड़ित रंजीत प्रसाद पुत्र स्व0 श्याम लाल गोंड़ निवासी डुमरी थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया* के भाई नन्दजी गोंड़ के द्वारा खरीद लिया गया तथा जमीन खरीदने के बावजूद मजरूब पक्ष की तरफ अपना रास्ता व सीढी निकाल दिया था जिससे बब्लू वर्मा वादी पक्ष से बहुत परेशान हो गया था । इन्हीं बातो को लेकर बब्लू वर्मा, रंजीत प्रसाद को जान से मरवाना चाहता था । इन्ही सब बातो से परेशान होकर बब्लू वर्मा उर्फ सन्तोष के द्वारा एक साजिश रचा गया जिसमे बब्लू द्वारा अपने पड़ोसी इमरान अंसारी पुत्र जावेद अंसारी निवासी डुमरी थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया को 50,000/- रूपये का प्रलोभन देकर तथा 7000/- रूपये एडवांस देकर रंजीत प्रसाद (पीड़ित) को मारने के लिए कहा गया । बब्लू वर्मा द्वारा इमरान अंसारी तथा उसके साथियों 1. सुजीत कुमार गुप्ता उर्फ सन्टु गुप्ता 2. अंकित प्रजापति 3.आदर्श सिंह 4.आकाश उर्फ सूरज एक राय होकर आपराधिक आशय से साजिशन इस घटना को अंजाम दिया गया था ।
दिनांक 28.06.2025 को जब रंजीत प्रसाद (पीड़ित) अपने घर से निकला तो बब्लू वर्मा द्वारा फोन से अपनी मोटरसाईकिल UP 60 AL 5921 ग्लैमर को इमरान अंसारी को देकर सूचना दिया गया कि रंजीत घर से जा रहा है जो अकेला है इसे आज जरूर मारा जाय तो इमरान मोटर साईकिल को लेकर अपने साथियों सुजीत कुमार गुप्ता उर्फ सन्टु गुप्ता पुत्र गणेश गुप्ता निवासी परिखरा थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया, अंकित प्रजापति पुत्र छोटेलाल प्रजापति निवासी तिखमपुर परिखरा थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया, आदर्श सिंह पुत्र अमित सिंह निवासी आमघाट थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया, आकाश उर्फ सूरज पुत्र शैलेष उर्फ गुड्डू सिंह निवासी सरंया थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया को प्रा0 पाठशाला टघरौली के पास बुलाया गया तथा इमरान कुछ दूर पहले ही अपने साथियो 1.सुजीत कुमार गुप्ता उर्फ सन्टु 2.अंकित प्रजापति 3.आदर्श सिंह 4.आकाश उर्फ सूरज को बताया कि जो व्यक्ति पैदल जा रहा है वही रंजीत प्रसाद है उसी को मारा जाय तो 1. सुजीत कुमार गुप्ता उर्फ सन्टु गुप्ता 2. अंकित प्रजापति 3. आदर्श सिंह 4.आकाश उर्फ सूरज के द्वारा एक राय होकर आपराधिक आशय से जान मारने की नियत से सुजीत कुमार गुप्ता उर्फ सन्टु गुप्ता के द्वारा अपने पास रखे हुए चाकू व अंकित प्रजापति के द्वारा अपने पास रखे हुए शराब के बोतल के टुकडे से रंजीत प्रसाद को गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए रंजीत प्रसाद के सिर पर और सीने पर वार कर दिया जिससे रंजीत प्रसाद मौके पर ही गिर गया और अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये ।
संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0स0 110/25 धारा 109,351(3),352 बी0एन0एस0 बढोत्तरी धारा 3(5) , 61(2) BNS व बढोत्तरी धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बांसडीह रोड, बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त/बाल अपचारी -
1. सुजीत कुमार गुप्ता उर्फ सन्टु गुप्ता पुत्र गणेश गुप्ता निवासी परिखरा थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र 25 वर्ष
2. बब्लू वर्मा उर्फ सन्तोष वर्मा पुत्र स्व0 योगेन्द्र वर्मा निवासी डुमरी थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र 35 वर्ष
3. इमरान अंसारी पुत्र जावेद अंसारी निवासी डुमरी थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष
4. 01 नफर बाल अपचारी
बरामदगी-
1. 01 अदद लोहे का चाकू (घटना में प्रयुक्त)
2. 01 अदद टूटी हुयी शराब की बोतल (घटना में प्रयुक्त)
3. 01 अदद मोटर साइकिल
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुजीत कुमार गुप्ता-
1. एन0सी0आर0 – 215/2020 धारा 504, 506 भादवि थाना बांसडीह रोड, बलिया
आपराधिक इतिहास अभियुक्त इमरान अंसारी-
1. मु0अ0सं0 173/2024 धारा 110, 115(2), 351(3), 352 बीएनएस थाना बांसडीह रोड, बलिया
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 संदीप कुमार थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
2. उ0नि0 अजय कुमार सिंह थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
3. हे0का0 मनरूप यादव थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
4. का0 सरफराज अहमद थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
5. हे0का0 अनिल कुमार (सादे परिधान) थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
6. हे0का0 पंजाबी यादव थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
7. का0 हरिकेश यादव थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया