Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    NDRF की मुस्तैदी से बची एक और जान: गंगा में डूब रहे युवक को सुरक्षित बाहर निकालाNDRF की मुस्तैदी



    उत्तर प्रदेश वाराणसी 
    इनपुट:सोशल मीडिया 
    वाराणसी :---आज दिनांक 01 जुलाई को मीर घाट पर एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब गोरखपुर निवासी 17 वर्षीय आयुष सिंह गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। घाट पर स्नानार्थियों की सुरक्षा में तैनात एनडीआरएफ के जवानों की सतर्कता ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया।

    एनडीआरएफ के एक रेस्क्यूअर ने जैसे ही आयुष सिंह को डूबते देखा, तुरंत बिना समय गंवाए गंगा नदी में छलांग लगा दी और साहसिक प्रयास करते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लाया। इस त्वरित कार्रवाई की बदौलत एक किशोर की जान बच गई।

    एनडीआरएफ की तत्परता और समर्पण ने एक बार फिर साबित किया कि उनकी उपस्थिति घाटों पर कितनी आवश्यक और प्रभावशाली है। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने जवान की सराहना करते हुए उनके साहस को सलाम किया।

    Bottom Post Ad

    Trending News